लखनऊ: स्मैक के अड्डे पर पहुंच स्मैक खीचने लगा दरोगा निलंबित
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
लखनऊ : लखनऊ के गुडम्बा में तैनात एक दरोगा बावर्दी दुरुस्त हो कर स्मैक पीने लगा। उसकी वीडियो वायरल हुई तो निलंबित कर दिया गया। वीडियो में दरोगा नशेड़ियों के साथ स्मैक और गांजे का दम लगाता दिख रहा है। सूत्रों की माने तो दरोगा स्मैक के अड्डे पर वसूली के लिए गया था।
गुडम्बा थाने का दरोगा हरिद्वार मिश्रा ड्यूटी के दौरान बुधवार को स्मैक के अड्डे पर वसूली करने गया था। यहां नशेड़ियों के साथ पहले शराब पी। उसके बाद चिलम में गांजे का दम लगाया। इस पर भी नशा पूरा नहीं हुआ तो स्मैक भी लिया।
नशे में धुत होने के बाद दरोगा वीडियो कॉल पर किसी से बात करते हुए खुद को प्राइमरी स्कूल का टीचर बता रहा है। दरोगा की इन हरकतों को उसी के साथ बैठकर पीने वालों ने कैमरे में कैद कर लिया। नशे में होने के बाद दरोगा वसूली की रकम लेकर वहां से निकला तो युवक ने उसकी वीडियो वायरल कर दी।
दरोगा तो निलंबित हुआ लेकिन स्मैक के अड्डे पर कार्रवाई नहीं
डीसीपी उत्तरी जोन प्रमोद कुमार तिवारी के मुताबिक वीडियो के आधार पर दरोगा हरिद्वार को निलंबित कर दिया गया है लेकिन थानाक्षेत्र में यह स्मैक का अड्डा कहां चल रहा है इसके बारे में पुलिस अनभिज्ञता जता रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को रुपये देकर यहां ऐसे दर्जनों नशे के अड्डे चल रहे हैं। इसलिए पुलिस इसका खुलासा करने से बच रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |