रोजगार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी में केजरीवाल, संजय सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति पर बोला हमला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
रोजगार के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी में केजरीवाल, संजय सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति पर बोला हमला
युवाओं को लुभाने के लिए बेरोजगारी के मुद्दे को आम आदमी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। 28 नवंबर को आप अध्यक्ष व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसी मुद्दे को रोजगार गारंटी रैली में उठाने का प्रयास करेंगे।
- राजधानी लखनऊ में रोजगार गारंटी रैली करेंगे अरविंद केजरीवाल
- युवाओं को साधने की रणनीति के साथ चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी
- संजय सिंह ने योगी सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी बोला हमला
उत्तर प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी (आप) अपनी भूमिका तय करने में जुटा हुआ है। पार्टी प्रदेश में युवाओं व बेरोजगारों के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरने की योजना तैयार कर रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल इसी की तैयारी में 28 नवंबर को लखनऊ पहुंच रहे हैं। यहां वे रोजगार गारंटी रैली करने वाले हैं। इसमें प्रदेश में में रोजगार की स्थिति और युवाओं के भविष्य को लेकर पार्टी की रणनीति साफ कर सकते हैं। इससे पहले आप के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला
संजय सिंह ने गुरुवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर युवाओं की समस्या व बेरोजगारी के मामले पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि योगी राज में रोजगार मांगने पर युवाओं को लाठियां मिल रही हैं। शिक्षामित्र बहनों को नौकरी के लिए मुंडन कराना पड़ रहा है। योगी राज में बेरोजगारी की समस्या और गहराई है। ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल 28 नवंबर को लखनऊ आएंगे और यहां रोजगार गारंटी रैली को संबोधित करेंगे। वह बताएंगे कि आम आदमी पार्टी यूपी को बेरोजगारी की समस्या से उबारने के लिए क्या काम करेगी।
रोजगार की गारंटी लेकर आ रहे केजरीवाल
संजय सिंह ने कहा कि नौकरी के लिए युवाओं को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। सीएम केजरीवाल रोजगार की गारंटी देने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी राज में युवाओं का उत्पीड़न चरम पर पहुंच गया है। नौकरी के लिए युवाओं को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। शिक्षक भर्ती, पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी सहित शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी, अनुदेशक आदि सभी परेशान हैं। शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाली एक बहन 90 दिन से पानी की टंकी पर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन योगी सरकार पसीज नहीं रही।
युवाओं को दिया जाएगा भरोसा
संजय सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी देगी। सीएम केजरीवाल रैली में इस संबंध में जानकारी देंगे। वे बताएंगे कि प्रदेश को बेरोजगारी की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पार्टी यहां किस तरह से काम करेगी। यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर संजय सिंह ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कासगंज में पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर सवाल खड़ा किया। संजय सिंह ने कहा कि इस सरकार में कानून का राज नहीं रहा। यह सरकार संविधान से नहीं चल रही। खुद मुख्यमंत्री कहते हैं कि उनकी सरकार ठोको नीति पर चल रही है। इसी ठोको नीति का नया शिकार कासगंज कोतवाली में मारा गया अल्ताफ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |