शाहजहांपुर ,पुलिस ने तमंचा कारतूस समेत एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कलान-शाहजहांपुर
कलान पुलिस ने तमंचा कारतूस समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक कलान पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थी। पुलिस टीम जैसे ही बाराकलां और पटना देवकली के पास मेन रोड पर पहुंची। पुलिस टीम को व् देखते ही व्यक्ति तेज कदमों से चलने लगा।पुलिस टीम ने घेराबंदी व्यक्ति को पकड़ लिया। जामा तलाशी ली। तलाशी के दौरान अभियुक्त से एक 12 बोर तमंचा व एक जीवित कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जयवीर पुत्र जगदीश निवासी ग्राम पटना देवकली जनपद शाहजहांपुर बताया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पुलिस टीम थाने लाई । कलान पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 571/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बाराकलां उप निरीक्षक गौरव कुमार त्यागी,हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह,कांस्टेबल गौरव कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।