भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह बोले, वैभव की दुनिया में नाचती हैं मायावती, बसपा ने दी थाने में तहरीर

विधायक ने मायावती पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी जन्मस्थली जेपी नगर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विवादित बयान दिया। बताया जा रहा है। इसमें बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन के दौरान बसपा प्रमुख मायावती पर टिप्पणी की। अपनी नेता के खिलाफ अशोभनीय बयान का वीडियो सामने आने के बाद बसपा नेता आक्रोशित हो गए। आनन-फानन में मंगलवार की रात करीब 11 बजे जोनल कोआर्डिनेटर डा. मदन राम के नेतृत्व में बसपाई नगर कोतवाली पहुचे। वहां विधायक पर मुकदमा व कार्रवाई के लिए कोतवाल बाल मुकुंद को तहरीर दी। डा. मदन राम के अनुसार कोतवाली पुलिस ने बुधवार की शाम तक कार्रवाई का भरोसा दिया है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम आगे की रणनीति बनाएंगे। कोतवाल ने ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
उधर, जोनल कोआर्डिनेटर डा. मदन राम ने कहा कि उल-जुलूल बयानों के जरिए सत्ता हासिल करने की फिराक में जुटी भाजपा और उसके नेताओं की मंशा को हम कामयाब नहीं होने देंगे। चाल, चरित्र, चेहरा व नारी सम्मान की बात करने वाली भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को ऐसे विधायकों व नेताओं को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।









