बुजुर्ग महिला का खून से लथपथ शव बेहता नाले में मिला
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
बुजुर्ग महिला का खून से लथपथ शव बेहता नाले में मिला
हत्या की आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच
मलिहाबाद। रहीमाबाद चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बुजुर्ग महिला का खून से लथपथ शव बेहता नाले में उतराता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के रहीमाबाद पुलिस चौकी अन्तर्गत रुसेना गांव की रामकली 70 वर्ष अपने गाँव के बाहर बेता नाले के निकट पिछले तीन सालों से पन्नी डालकर खेत की रखवाली करती थी। जिनका गुरुवार सबेरे बेहता नाले में शव उतराता मिला। मृतका के सबसे छोटे बेटे बिलास ने बताया कि खेत मे किसानी का कार्य किया जा रहा है। इसलिए मां वहीं पर रहकर उसकी देखभाल करती थी। रोज की तरह बुधवार की रात 10 बजे वह अपनी मां के लिए खाना लेकर गया था। खाना खिलाकर वह अपने घर वापस आ गया था। बिलास ने बताया कि उसने मछली पकड़ने के लिए जाल बेहता नाले में लगाई थी। गुरुवार वह सुबह लगभग पांच बजे जाल निकालने बेता नाले पर गया था। खेत पर मां नहीं मिली तो सोचा कि शौच के लिए गई होगी। इसके बाद वह नाले से जाल खींचने लगा। जाल काफी भारी था। खींचा तो देखा कि जाल में तो मां का शव फंसा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच पड़ताल शुरू की। नाले में डूबकर मौत की जानकारी होते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुँच गए। ग्रामीणों ने बताया रामकली के पति छेदा का लगभग दस वर्ष पहले ही देहांत हो गया था। रामकली के तीन बेटे रामनाथ, श्यामू, बिलास हैं। रहीमाबाद चौकी प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है जाँच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्प्ष्ट हो पाएगी।
खून से लथपथ था शव
परिवारीजनों ने बताया कि रामकली का शव जब जाल से बाहर निकाला गया तो उनके चेहरे के पास से खून निकल रहा था। इसके अलावा शरीर में और भी चोटें के निशान थे। शव खून से लथपथ था। उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व भी खेत में ही रामकली की हत्या का प्रयास हुआ था। किसी ने गला दबाकर उन्हें मारने का प्रयास किया था। परिवारीजन ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |