दुबई में बिकेगा सुल्तानपुर में पैदा होने वाला कमलम फ्रूट, सीएम योगी भी कर चुके है सराहना
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
दुबई में बिकेगा सुल्तानपुर में पैदा होने वाला कमलम फ्रूट, सीएम योगी भी कर चुके है सराहना
सुल्तानपुर-जनपद के प्रगतिशील किसान मैराथन रनर कोथरा गाँव निवासी गया प्रसाद सिंह उर्फ मुरारी सिंह ने दक्षिण अमेरिका में पैदा होने वाले कमलम(ड्रैगन) फ्रूट की खेती कर जनपद का नाम को चर्चा में ला दिया है। 75 वर्षीय प्रगतिशील किसान मुरारी सिंह ने यह सिद्ध कर दिया कि कोई भी कार्य करने के लिए उम्र कहीं बाधा नहीं बनती। ड्रैगन फ्रूट अमेरिका और वियतनाम में पैदा होने वाला फल है जो अब सुल्तानपुर की धरती पर कोथरा कला में पैदा हो रहा है।मुरारी सिंह की माने तो वे पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर से इसका का पौधा लाकर अपने खेत मे लगाकर एक नया प्रयोग किया। तकरीबन 2 लाख रुपये की लागत से शुरू होने वाली कमलम(ड्रैगन) फ्रूट के पौधे की आयु 40 वर्ष तक होती है।
ये फल शरीर मे सभी न्यूट्रियंट्स और ऊर्जा की पूर्ति करता है। अब इस फल को यहां पैदाकर किसान मुरारी सिंह इसको दुबई में बेचने की योजना बनाकर तकनीकी तैयारी शुरू कर दी है।फिलहाल ये फल बाजार में 350-400 रुपया किलो के दाम में शहर में MGS चौराहे पर यह आम जनता के लिए अभी उपलब्ध है। यही नहीं सुल्तानपुर से या ड्रैगन फ्रूट लखनऊ के बड़े-बड़े माल में भी बिक रहा है । यही नहीं ये फल अब मंडी समिति में टेस्टिंग के लिए गया हुआ है वहां से पास होने पर ये दुबई में बिकेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |