Unlock 6: बिना दर्शक खुल सकेंगे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
Unlock 6: बिना दर्शक खुल सकेंगे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
मल्टीप्लेक्स रहेंगे बंद
दिल्ली अनलॉक-6 का ऐलान हो गया है।ताजा जानकारी के मुताबिक राजधानी में इस चरण में भी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को राहत नहीं मिली है। यानी सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स अभी नह
खोले जाएंगे।वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बिना दर्शकों के खोलने की इजाजत मिली है।
दिल्ली में क्या बंद रहेगा?
राजधानी में कोरोना की रफ्तार काबू में आने के बावजूद फिलहाल इन गतिविधियों पर लगी रोक जारी रहेगी।यानी स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल, कोचिंग, ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे। इसी तरह आगे भी सभी समाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, सांस्कृतिक, त्योहारों से सम्बंधित आयोजनों पर पाबंदी होगी।भरी गर्मी में कोरोना काल से पहले खचाखच भरे रहने वाले स्विमिंग पुल भी अभी बंद रहेंगे,वहीं भीड़-भाड़ बचाने के लिए बच्चों के एंटरटेनमेंट पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, वॉटर पार्क भी बंद रहेंगे।इसी कड़ी में ऑडिटोरियम, असेम्बली हॉल आदि भी बंद रहेंगे, स्पा सेंटर खोलने पर लगी रोक भी जारी रहेगी।
दफ्तरों में 50% क्षमता और वर्क फ्रॉम होम पर फोकस
दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में ग्रेड-1 के अफसर 100% क्षमता से काम करेंगे और उनके नीचे का बाकी स्टाफ 50% ऑफिस में और 50% वर्क फ्रॉम होम करेंगे,इसी तरह प्राइवेट दफ्तरों को 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोला जा सकेगा।
मैरिज हॉल बैंक्विट हॉल और होटल में अधिकतम 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत होगी।हालांकि, घर और कोर्ट में अभी भी पहले की तरह ही अधिकतम 20 लोगों के साथ ही शादी समारोह आयोजित करने की इजाजत होगी,वहीं अंतिम संस्कार में 20 से ज़्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |