Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

अवध सूत्र पर सुबहा 7 बजे की बड़ी ख़बरें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by
अवध सूत्र पर सुबहा 7 बजे की बड़ी ख़बरें
लखनऊ: शायर मुनव्वर राणा के घर पहुंची पुलिस, बेटी फौजिया राणा ने जारी किया वीडियो, परिवार को परेशान करने का आरोप लगाया, प्रशासन हम लोगों से ले रहा बदला-फौजिया, पुलिस बेड रूम तक बिना सर्च वारंट के पहुंच गई-फौजिया।
बरेली: अखलाक ने अखिलेश बनकर रचा ली शादी, प्रेम का झांसा देकर किया शारिरिक शोषण, शादी के कुछ दिन बाद घर से हो गया फरार, घर से कैश और जेवर लेकर अखलाक फरार, अब अखलाक दे रहा जान से मारने की धमकी, थाना बहेड़ी में अखलाख सहित 5 पर केस दर्ज।
अम्बेडकरनगर: क्रिकेट खेलने के विवाद में 2 गांवों में संघर्ष, दोनों गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे,ईंट-पत्थर, दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल, एक बालिका सहित दो की हालत गम्भीर, घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल, राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र का मामला।
बागपत: 70 दिन की बंदी से लाखों का सामान बर्बाद, करीब 34 लाख रुपये की खाद्य सामग्री बर्बाद, 660 स्कूलों में करीब 34 लाख का सामान बर्बाद, कोरोना के चलते स्कूलों पर लटक गए थे ताले, स्कूलों में रखी सामान निकालना भूल गया विभाग, शिक्षकों को मजबूरन खराब सामग्री फेंकनी पड़ी।
बागपत: शादी समारोह में रसगुल्ले के लिए खूनी संघर्ष, संघर्ष में तीन महिला समेत 7 हुए घायल, सभी घायलों की अस्पताल में कराया भर्ती, घायल पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ दी तहरीर, रमाला थाना क्षेत्र के गूंगा खेड़ी गांव का मामला।
फिरोजाबाद: शराबी पिता-पुत्र का हाई वोल्टेज ड्रामा, घर विवाद में सड़क बनी जंग का मैदान, पिता-पुत्र एक दूसरे को पर हुए हमलावर, राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, उत्तर थाने के सुभाष चौराहे का मामला।
महोबा: अघोषित विद्युत कटौती से परेशान विधायक, सदर विधायक राकेश गोस्वामी पहुंचे पावर हाउस, 132 केवी सब स्टेशन पर पहुंचकर लिया जायजा, विद्युत सप्लाई बाधित होने का लिया जायजा, एमडी से बात कर स्थिति से कराया अवगत, 3 दिनों से अघोषित विद्युत कटौती से परेशानी, शहर के बजरिया पावर हाउस का मामला।
प्रयागराज: मुख्तार अंसारी पर अब मनी लॉन्ड्रिंग का केस, ईडी ने मुख्तार के खिलाफ दर्ज किया केस, गाजीपुर, लखनऊ के मुकदमों के आधार पर केस, काली कमाई, अवैध संपत्तियों का पता लगाया जाएगा, विधायक निधि में भी 25 लाख के गबन का आरोप, जांच के दायरे में मां,पत्नी, बेटे भी आ सकते हैं, नेपाल में भी बेनामी संपत्ति होने की आशंका।
प्रयागराज: जिला पंचायत सदस्य को गायब करने का मामला, हाथरस के मनोज कुमार और उनकी पत्नी गायब, दोनों को बंधक बनाकर गायब करने का मामला , इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई अर्जी, HC में दाखिल की गई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, हाथरस के पुलिस प्रशासन को दिया आदेश, दोनों को आज कोर्ट में पेश करने का आदेश, कल दोपहर इस मामले में फिर होगी सुनवाई।
प्रयागराज: जहरीली शराब से 7 की मौत का मामला, HC से नहीं मिली आरोपी माया को जमानत, हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी की खारिज, 65 साल से अधिक उम्र का दिया था हवाला, बुलंदशहर के सिकंदराबाद में हुई थी मौतें।
प्रयागराज: AAP सांसद संजय सिंह का बयान, पार्टी मजबूती से लड़ेगी 2022 चुनाव-संजय, पार्टी 8 जुलाई से 8 अगस्त तक अभियान चलाएगी-संजय, पार्टी प्रदेश में बनाएगी एक करोड़ सदस्य-संजय, अभी यूपी में किसी से भी गठबंधन नहीं-संजय, पार्टी सभी 403 सीटों पर कर रही तैयारी-संजय, एसबीएसपी से दो बार हो चुकी है बात-संजय, अभी किसी से गठबंधन फाइनल नहीं है-संजय, जिला पंचायत अध्यक्ष में बीजेपी पर साधा निशाना, बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का लगाया आरोप।
कन्नौज: बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया घायल, युवक गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया, घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक को मारी गोली, खेत की रखवाली करने जाते समय मारी गोली, थाना ठठिया के मिरूअन मढहा गांव का मामला।
गोरखपुर: युवक की गोली मारकर हत्या, पुराने विवाद में 2 पक्षों में चली गोली, एक युवक की हत्या, कई लोग घायल, सूचना पर SP सिटी मौके पर पहुंचे, शव कब्जे में लिया,घायलों की अस्पताल भेजा, पुलिस ने मौके से 7 लोगों को लिया हिरासत में, मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात की गई, खोराबार क्षेत्र के लालपुर टिकर का मामला।
झांसी: बाइक सवार बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़, मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली, बदमाशों ने मोठ इलाके में की थी लूट, 80 हजार कैश और 2 तमंचे बरामद, पूंछ थाना क्षेत्र के धौरका गांव में मुठभेड़।
कन्नौज: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की घटनास्थल पर ही हुई मौत, पीड़ित परिजनों ने हाइवे पर लगाया जाम, छिबरामऊ के सिकंदरपुरपुर क्षेत्र का मामला।

आज का राशिफल

वोट करें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एपल प्रमुख टिम कुक से आईफोन का निर्माण भारत में न करने को कहा है। क्या इसका असर देश के स्मार्टफोन उद्योग पर पड़ सकता है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp