पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों की डीएम ने की समीक्षा बैठक
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
प्रतापगढ़।1 जुलाई 2021 कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी डा० नितिन बंसल ने पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 352 पंचायत भवन में 308 आरंभ है जिस पर निर्माण कार्य चल रहा है 44 पंचायत भवन में भूमि विवाद के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है 352 पंचायत भवन में 82 पंचायत भवन का कार्य पूर्ण हो गया है शेष पर कार्य चल रहा है सबसे खराब प्रगति विकासखंड लक्ष्मणपुर की है जो 8 पर काम शुरू नहीं किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन न्याय पंचायतों में सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन का कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये। उन्होंने कहा कि 30 जुलाई तक प्रत्येक दशा में सामुदायिक शौचालय पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए जहां पर भूमि विवाद की समस्या आ रही हो वहां के संबंधित एसडीएम से संपर्क कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।जिला अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि 20 जुलाई तक जिनका जियो टैगिंग का कार्य नहीं हुआ है स्वयं सहायता समूह को संचालन हेतु उपलब्ध करा दें।इसी तरह अंत्येष्टि के निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने एडीओ पंचायत और संबंधित खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उप जिलाधिकारी (सदर) द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत कोपा के ग्राम प्रधान के द्वारा अंत्येष्टि स्थल में रुचि न लिए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि कोपा के ग्राम प्रधान को नोटिस निर्गत की जाए यदि निर्माण कार्य संभव ना हो तो धनराशि अन्य ग्राम पंचायतों में हस्तांतरित कर दिया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सत्रोहन वैश्य, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त विकासखंड अधिकारी,एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |