27/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

पैतृक गांव से महामहिम LIVE: परौंख में गांव वालों के बीच पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, अभिनंदन समारोह को संबोधित करेंगे; सीएम योगी और राज्यपाल भी मंच पर मौजूद

1 min read
😊 Please Share This News 😊

पैतृक गांव से महामहिम LIVE: परौंख में गांव वालों के बीच पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, अभिनंदन समारोह को संबोधित करेंगे; सीएम योगी और राज्यपाल भी मंच पर मौजूद

राष्ट्रपति कोविंद आज अपने गांव में 5 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। - Dainik Bhaskar
राष्ट्रपति कोविंद आज अपने गांव में 5 हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख में हैं। यहां ग्रामीणों की तरफ से उनका और उनकी पत्नी सविदा कोविंद का अभिनंदन किया जाएगा। इस अभिनंदन समारोह में राष्ट्रपति पहुंच चुके हैं। मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं। राष्ट्रपति के परिवार के लिए अलग से मंच बनाया गया है। इसमें राष्ट्रपति के भाई, भाभी और परिवार के सभी अन्य लोग मौजूद हैं। कार्यक्रम में सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक अजीत पाल भी शामिल हुए हैं।

मंदिर में माथा टेका
अभिनंदन समारोह में पहुंचने से पहले राष्ट्रपति कोविंद ने परिवार के साथ परौंख स्थित कुल देवी पथरी देवी के दर्शन किए। मंदिर के पुजारी केके वाजपेयी ने बताया कि राष्ट्रपति ने 11 हजार रुपए दान के रूप में दिया।

पथरी देवी मंदिर से माथा टेककर बाहर निकलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।
पथरी देवी मंदिर से माथा टेककर बाहर निकलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल।

पथरी देवी मंदिर
परौंख गांव के पथरी देवी मंदिर में राष्ट्रपति की गहरी आस्था है। इसके साथ ही वह उनकी कुल देवी भी हैं। मार्च में उनकी बाईपास सर्जरी के दौरान ग्रामीणों ने उनके अच्छे स्वाथ्य के लिए मन्नत मांगी थी। मन्नत पूरी होने के बाद वह मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

परौंख गांव के पथरी देवी मंदिर में राष्ट्रपति की गहरी आस्था है।

मॉडल प्राइमरी स्कूल
इसी प्राइमरी स्कूल से राष्ट्रपति की बचपन की शिक्षा-दीक्षा हुई थी। उस जमाने में यह प्राइमरी स्कूल पेड़ के नीचे और बहुत ही जीर्णशीर्ण हालात में था। अब इसे मॉडल प्राइमरी स्कूल बना दिया गया है। इसके चलते राष्ट्रपति गांव के मॉडल प्राइमरी स्कूल में भी जाएंगे।

परौंख का मॉडल प्राइमरी स्कूल
परौंख का मॉडल प्राइमरी स्कूल

अंबेडकर प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण
गांव में राष्ट्रपति के माध्यम से एक अंबेडकर पार्क विकसित किया गया है। इस पार्क में अंबेडकर प्रतिमा के साथ ही छोटी सी लाइब्रेरी भी बनाई गई है। राष्ट्रपति इसका शुभारंभ अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करेंगे। इससे पहले गांव में कोई अंबेडकर प्रतिमा नहीं थी।

परौंख का नवनिर्मित अंबेडकर पार्क
परौंख का नवनिर्मित अंबेडकर पार्क

पैतृक आवास पर बने मिलन केंद्र में जाएंगे
राष्ट्रपति अपने पैतृक आवास पर बने मिलन केंद्र पर जाएंगे। राष्ट्रपति का परिवार अब परौंख से झींझक में शिफ्ट हो गया है। इसके चलते उन्होंने अपने पैतृक आवास की जमीन को सरकारी मिलन केंद्र को दान कर दी थी। जिससे कि मिलन केंद्र में गांव के बेटे और बेटियों की शादी के लिए आसानी से जगह मिल सके।

राष्ट्रपति के पैतृक आवास पर बना मिलन केंद्र
राष्ट्रपति के पैतृक आवास पर बना मिलन केंद्र

राष्ट्रपति ने रखी थी झलकारी बाई इंटर कॉलेज की नींव
राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख में एक भी इंटर कॉलेज नहीं था। इसके चलते गांव के अधिकांश बच्चे 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देते थे। गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए साल 2000 में राष्ट्रपति ने इंटर कॉलेज की नींव रखी थी। इसमें परौंख के साथ ही आस-पास के 500 से ज्यादा छात्र-छात्राएं मौजूदा समय में पढ़ाई करते हैं।

राष्ट्रपति के आगमन पर सजाया गया झलकारी बाई इंटर कॉलेज
राष्ट्रपति के आगमन पर सजाया गया झलकारी बाई इंटर कॉलेज

5000 से ज्यादा लोगों को संबोधित करेंगे महामहिम
राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला कार्यक्रम है जब राष्ट्रपति खुद किसी जनसभा को संबोधित करेंगे। गांव के बाहर पांच हजार से ज्यादा लोगों के बैठने के लिए आलीशान पांडाल बनाया गया है। इंटर कॉलेज में जाने के बाद उसके सामने बने पांडाल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अभिनंदन समारोह के लिए परौंख में तैयार किया गया पांडाल
अभिनंदन समारोह के लिए परौंख में तैयार किया गया पांडाल

राष्ट्रपति कब कितने बजे और कहां है कार्यक्रम ?
8:35 बजे- सिविल एयरोड्रम कानपुर से राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
9:05 बजे- परौंख कानपुर देहात पहुंचेगा राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर।
9:05 से 9:15 बजे- आरक्षित समय
9:25 बजे- राष्ट्रपति परौंख के पथरी देवी मंदिर पहुंचेंगे।
9:40 बजे- अंबेडकर भवन पहुंचेंगे राष्ट्रपति
9:50 बजे – अपने पैतृक आवास पर बने मिलन केंद्र पहुंचेंगे राष्ट्रपति।
10:10 बजे- झलकारी बाई इंटर कॉलेज पहुंचेंगे राष्ट्रपति
10:30 से 11:30 बजे तक- जन अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।
12:05 बजे- परौंख से प्रस्थान करेंगे।
12:25 बजे- रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज पुखरायां पहुंचेंगे।
12:35 बजे- रामस्वरूप ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज से प्रस्थान करेंगे।
12:40 बजे- सरदार पटेल प्रतिमा स्थल पहुंचेंगे।
12:40 से 12:50 बजे- सरदार पटेल प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम
2:15 बजे- लंच का समय
2:30 से 3:15 बजे- पुखरायां में जन अभिनंदन समारोह
3:25 बजे- अपने दोस्त सतीश मिश्रा से मिलने राजेंद्र नगर मेन रोड निकट बस स्टॉप जाएंगे।
3:35 बजे- रामस्वरूप ग्रामोद्योग कॉलेज पुखरायां पर बने हेलीपैड से कानपुर के लिए रवाना होंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!