19/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र पर सुबह 10 बजे की बड़ी ख़बरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

अवध सूत्र पर सुबह 10 बजे की बड़ी ख़बरें

दिल्ली- 74 दिनों बाद कोरोना एक्टिव मामले सबसे कम दर्ज हुए, भारत में बीते 24 घंटे में 60,753 नए केस आए, देश में 1647 मौत हुई, 97,743 ठीक हुए, कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,98,23,546 हुई, देश में कोरोना से अब तक 3,85,137 मौतें हुई, देश में कोरोना से अब तक 2,86,78,390 ठीक हुए, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7,60,019 हुई।
दिल्ली- कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रिपोर्ट तैयार, CM केजरीवाल,LG अनिल बैजल को सौंपी रिपोर्ट, दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है, एक दिन में आ सकते हैं 45,432 मामले, 944 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत होगी, दूसरी रिपोर्ट में 1 दिन में 36,914 केस,  767 एमटी ऑक्सीजन की पड़ सकती है जरूरत, स्वास्थ्य विभाग, IIT दिल्ली ने तैयार की रिपोर्ट।
दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी 24 जून को करेंगे बैठक, सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक करेंगे, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बैठक, जम्मू कश्मीर में चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा, गृहमंत्री अमित शाह बैठक में शामिल हो सकते हैं, बैठक में अन्य केंद्रीय नेता भी शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली- महान धावक मिल्खा सिंह का निधन, गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया, महान धावक के निधन पर देश में शोक-शाह, मिल्खा सिंह को हमेशा याद रखा जाएगा-शाह, उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं- शाह।
दिल्ली- महान धावक मिल्खा सिंह का निधन, पीएम मोदी ने निधन पर दुख जताया, हमने एक महान खिलाड़ी खो दिया-पीएम, भारतीयों के दिल में विशेष स्थान रखते थे-पीएम।
दिल्ली- जम्मू-कश्मीर को लेकर सर्वदलीय बैठक, 24 जून को मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, बैठक में विधानसभा चुनाव पर चर्चा संभव।
लखनऊ- सुविख्यात धावक पद्मश्री मिल्खा सिंह का निधन, सीएम योगी ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया, निधन से खेल जगत की अपूरणीय क्षति है-सीएम, उनका जीवन राष्ट्र के लिए अप्रतिम प्रेरणा है-सीएम, परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें-सीएम।
लखनऊ- सरकार,संगठन की थाह लेने फिर आएंगे बीएल संतोष, 1 महीने में दूसरी बार हो रहा राष्ट्रीय महामंत्री का दौरा, 21 औप 22 को बैठक करेंगे बीएल संतोष, मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।
गोंडा- युवक को थर्ड डिग्री देने का मामला, मामले में दो सिपाही लाइन हाजिर, कोतवाल सुधीर सिंह पर कार्रवाई नहीं, पीड़ित पर सुलह का दबाव बना रहे थे, इनकार करने पर 2 युवकों को पीटा था, पेड़ से बांधकर कोतवाल ने पीटा था,  सीओ को सौंपी गई मामले की जांच,  परसपुर के चंदापुर गुरेटी का मामला।
अमरोहा-  अमरोहा में बदमाशों के हौसले बुलंद, बाइक सवार गुंडों ने की 20 राउंड फायरिंग, जिम में घुसकर की फायरिंग और मारपीट, मारपीट के दौरान 2 युवक गंभीर घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, जिम संचालक का युवकों से हुआ था विवाद, थाना धनौरा क्षेत्र के चुचैला कलां का मामला।
औरैया- भारत समाचार की खबर का असर, युवक को बंधक बनाकर पीटने का मामला, पुलिस अधीक्षक ने घटना का लिया संज्ञान, परिवार के बयान के बाद धाराएं बढ़ाई गईं, पुलिस ने मामले में नहीं की थी कार्रवाई, फफूंद थाना क्षेत्र के मुड़ेंना का मामला।
बिजनौर- चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या मामला,पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को किया अरेस्ट, दोनों आरोपियों पर था 50-50 हजार का इनाम, आरोपी पति-पत्नी बिजनौर से किए गए अरेस्ट,थाना बिजनौर कोतवाली के धोकलपुर का मामला।
गोंडा-  पुलिस के सामने प्रधान समर्थकों की गुंडई, जमीन कब्जाने को लेकर प्रधान की गुंडई, प्रधान,समर्थकों ने पीड़ित से की मारपीट, पुलिस ने प्रधान,समर्थकों पर नहीं लिखी FIR, तरबगंज थाना क्षेत्र के भटपुरवा का मामला।
हमीरपुर- ACMO डॉ एन.के.बल्लभ की मौत, हार्ट अटैक से ACMO की हुई मौत, सुबह 6 बजे अचानक पड़ा अटैक।
गोरखपुर- कमिश्नर की सराहनीय पहल, दिव्यांगों के घर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, घर पर ही लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन।
कासगंज- कल से लापता किशोर का मिला शव, घर के पास खाली दुकान में मिला शव, हत्या बाद शव दुकान में फेंकने की आशंका, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, कोतवाली सहावर के मेन बाजार की घटना।
बुलंदशहर- भाकियू जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज, जिलाध्यक्ष बब्बन चौधरी पर FIR दर्ज, 5 नामजद, 40 अज्ञात पर FIR दर्ज, कोतवाली का किसानों ने किया था घेराव, खुर्जा कोतवाली नगर का मामला।
बुलंदशहर- भाकियू जिलाध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज, जिलाध्यक्ष बब्बन चौधरी पर FIR दर्ज, 5 नामजद, 40 अज्ञात पर FIR दर्ज, कोतवाली का किसानों ने किया था घेराव, खुर्जा कोतवाली नगर का मामला।
मथुरा- ट्रैक्टर ट्रॉली ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में ई-रिक्शा चालक बाल-बाल बचा, टक्कर से ई-रिक्शा हुआ क्षतिग्रस्त, हादसे की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, वृंदावन मार्ग के संत कॉलोनी की घटना।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!