12/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भक्तों ने पूरे तन-मन से दिया धन, हुई ₹500 करोड़ की FD

1 min read
😊 Please Share This News 😊

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भक्तों ने पूरे तन-मन से दिया धन, हुई ₹500 करोड़ की FD

विश्व विख्यात धर्म नगरी अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. वहीं भव्य राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है. ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अकेले मंदिर निर्माण के लिए देशभर में शुरू किए गए समर्पण निधि अभियान में ही श्री राम के भक्तों ने लगभग 700 करोड़ रुपये की धनराशि समर्पित की है. इस भारी भरकम राशि में से ट्रस्ट ने स्टेट बैंक आफ इंडिया की अयोध्या ब्रांच में 500 करोड़ की एफडी भी कराई है।

बता दें कि देशभर में 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया गया था. खास बात यह है कि देशभर में कई स्थानों पर मुस्लिमों ने भी निधि समर्पण अभियान में भाग लिया था और समर्पण भी किया. अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की नजर भारत से बाहर रह रहे विदेशी दानदाताओं पर है. इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद ट्रस्ट ने स्टेट बैंक आफ इंडिया के दिल्ली स्थित मुख्य ब्रांच पर अकाउंट भी खोल दिया है।

इस खाते के संचालन का दायित्व तीन लोगों को सौपा गया है. इसमें से एक तो ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास की अस्वस्थता की स्थिति में सारा कामकाज देख रहे महासचिव चंपत राय हैं. दूसरे उनके विश्वस्त ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र और ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि हैं. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये का दान दिया था।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक अयोध्या में होने जा रही है. कल 13 और 14 जून को समिति की बैठक अपराह्न 3 बजे से सर्किट हाउस, फैजाबाद में होगी. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र आज अयोध्या पहुंच जाएंगे. वे 2 दिनों तक अयोध्या में रहकर मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करने के साथ-साथ भावी योजनाओं पर मंथन करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

More Stories

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!