UP: मुरादाबाद से तेल का ट्रक लूटकर भाग रहे बदमाशों की सम्भल में मुठभेड़, एक बदमाश और सिपाही घायल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
UP: मुरादाबाद से तेल का ट्रक लूटकर भाग रहे बदमाशों की सम्भल में मुठभेड़, एक बदमाश और सिपाही घायल
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सरसों के तेल से भरे ट्रक को लूट कर भाग रहे बदमाशों की संभल जिले में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान दोनो तरफ की फायरिंग हुई जिसमें एक बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद में शनिवार की रात को बदमाशों ने सेल्स टैक्स ऑफिसर बनकर सरसों के तेल से भरे ट्रक में लूट की घटना को अंजाम दिया था। ये बदमाश लूटे गए ट्रक को लेकर पकबरा से संभल जा रहे थे। पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने मानधन के पास इन बदमाशों को घेर लिया। पुलिस के रुकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद बदमाश ट्रक से उतरकर खेतों में घुस गए और पुलिस पर फायरिंग करने लगे।
जवाब में पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। बदमाशो की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जंगल में तलाशी ले रही है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा समेत जिले के कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |