कोरोना पॉजिटिव भाई का सही से इलाज नहीं करने पर सगे भाइयों ने मारी थी डॉक्टर को गोली
दोनों भाइयों का आरोप है कि डॉ जयसवाल ने भाई का सही से इलाज नहीं किया जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ती चली गई। जब मामला हाथ से निकल गया तो डॉक्टर जायसवाल ने भाई को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही भाई की मौत हो गई।

आज से करीब 20 दिन पहले तक कोरोना संक्रमण के कारण देशभर के अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल था। हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन‚ दवाई और बेड़ के लिए हाहाकार मचा हुआ था। इस दौरान जगह -जगह डॉक्टरों पर मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगे। कई जगह डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों की मौत भी हुई। कोरोना काल में हजारों लोगों ने अपनो को खोया। लेकिन अपनो को खोने का गम और गुस्सा लोगों दिलों से नही गया।
ऐसा ही एक मामला लखनऊ के चिनहट से सामने आया है। जहां बीते 27 मई को डॉक्टर संदीप जयसवाल को गोली मार दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर घटना का हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।
आरोपियों ने बताया कि उनके बड़े भाई खालिद की डॉक्टर जयसवाल से अच्छी खासी जान पहचान थी। कुछ दिन पहले भाई खालिद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए डॉक्टर संदीप जयसवाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दोनों भाइयों का आरोप है कि डॉ जयसवाल ने भाई का सही से इलाज नहीं किया जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ती चली गई। जब मामला हाथ से निकल गया तो डॉक्टर जायसवाल ने भाई को दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही भाई की मौत हो गई।
दोनों भाइयों ने यह भी बताया कि डॉक्टर जायसवाल ने भाई के इलाज के का इतना बिल बनाया कि उनकी भाभी के जेवर तक भी बिक गए। तभी से ही दोनों भाइयों ने भाई की मौत का जिम्मेदार डॉक्टर जयसवाल को मानते हुए बदला लेने की ठान ली।
27 मई को जब डॉक्टर जायसवाल इंदिरा नगर स्थित अपने हर्षित हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर से रात करीब 12:00 बजे घर जा रहे थे तभी उन्हें घर से करीब 300 मीटर पहले ही कार सवार दोनों भाइयों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद दोनों ने डॉ जायसवाल के सिर में गोली मार दी। यही नही दोनों भाइयों ने डॉक्टर पर ईंटों से हमला किया और फरार हो गए।
फायरिंग की आवाज सुनकर आए आस-पास के लोगों ने डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है और घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है।









