यूपी पंचायत चुनाव में कितने शिक्षकों ने गंवाई जान? महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शासन को भेजी यह रिपोर्ट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
यूपी पंचायत चुनाव में कितने शिक्षकों ने गंवाई जान? महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शासन को भेजी यह रिपोर्ट
मृतक आश्रितों को नियुक्ति व उनके देयकों के भुगतान को लेकर कार्मिक विभाग ने रिपोर्ट तलब की थी। मृतक आश्रितों को नौकरी देने को लेकर सरकार बहुत गंभीर है और बेसिक शिक्षा विभाग लगातार बैठकें कर इसकी समीक्षा कर रहा है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अपर मुख्य सचिव को यह रिपेार्ट भेज दी है। इनमें समूह ‘क’ के एक, 6 खण्ड शिक्षा अधिकारी, समूह ‘ग’ के 1248, समूह ‘घ’ के 47 और संविदा पर तैनात अनुदेशक व शिक्षामित्र 172 कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। वहीं 812 ऐसे हैं जिनकी मृत्यु का कारण कोविड नहीं रहा। मृतक आश्रितों में से 254 को नियुक्ति दी जा चुकी है। वहीं 2032 मामले लम्बित हैं, जिनमें से 996 मामलों में अभी तक आवेदन नहीं किया गया है और 1036 मृतक आश्रितों की पत्रावली जिला स्तर पर अभी लम्बित है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। 141 मामलों में जिला स्तर से देयकों का भुगतान किया जा चुका है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |