02/06/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

अवध सूत्र समाचार पत्र पर 10:00 बजे तक की बड़ी खबरें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

दिल्ली- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ट्वीट, दिल्ली में जिनके पास राशनकार्ड नहीं हैं-मनीष, उन्हें भी राशन दिया जाएगा-मनीष, 5 जून से स्कूलों में राशन मिलने लगेगा-मनीष, आज से स्कूलों में राशन पहुंचना शुरू हो गया-मनीष, किसी भी गरीब के पास खाने की कोई कमी न रहे-मनीष, इसका पूरा इंतजाम केजरीवाल सरकार कर रही है-मनीष।

दिल्ली- देशव्यापी आंदोलन ‘युवा हल्ला बोल’ करेगा प्रदर्शन, CM योगी के जन्मदिन पर 5 जून को होगा प्रदर्शन, जन्मदिवस को ‘यूपी बेरोज़गार दिवस’ के रूप में मनाएंगे, आगामी 5 जून को बेरोज़गार दिवस मनाया जाएगा, झूठा प्रचार नहीं सच्चा रोज़गार दे योगी सरकार-गोविन्द मिश्रा, 5 जून को मनाया जाएगा ‘यूपी बेरोज़गार दिवस-रजत यादव।

दिल्ली- पहलवान सागर की हत्या का मामला, ओलंपियन सुशील कुमार कोर्ट में पेश, सुशील कुमार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, रोहिणी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, दिल्ली पुलिस की रिमांड की मांग ठुकराई।

लखनऊ- रिक्रूट कॉन्स्टेबल सुमित ने की आत्महत्या, कल्ली पश्चिम स्थित पुलिस लाइन में लगाई फांसी, 31 मई को ट्रेनिंग के लिए पहुंचा था सिपाही, मानसिक रूप से तनाव में था सिपाही, पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया, अमरोहा जिले का रहने वाला था सिपाही, सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचे एसपी ग्रामीण।

लखनऊ- सहायक समीक्षा अधिकारी सीनियरिटी का विवाद, वरिष्ठता को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, 773 कर्मियों को 1990 से सीनियरिटी मिली, सचिवालय संघ में 21 सालों से था विवाद।

शाहजहांपुर- वैक्सीनेशन ना लगवाने वालों को लेकर निर्देश, प्रमुख सचिव आलोक कुमार का कड़ा संदेश, प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी को दिया निर्देश, वैक्सीन ना लगवाने वालों को घर से उठाकर लाएं, लोगों को जागरूक करने की भी सलाह दी, जिंदगी बचाना है, तो वैक्सीनेशन जरूरी है, मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे आलोक कुमार।

प्रयागराज- 11 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, इलाहाबाद हाईकोर्ट से जारी की गई लिस्ट, राज बहादुर सिंह मौर्या पीठासीन अधिकारी बने, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बदायूं भेजे गए, हमीरपुर में एडीजे पद पर तैनात थे RBS मौर्या।

बाराबंकी- 6 महीने की बच्ची की मौत का मामला, इंसाफ के लिए धरने पर बैठा पीड़ित परिवार, परिवार से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचा डेलीगेशन, पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप पहुंचे, परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप का बयान, घोर लापरवाही की गई है, जितनी निंदा की जाए कम है, सरकार से यह उम्मीद नहीं थी, बच्ची को अस्पताल में इलाज नहीं मिला।

गोरखपुर- एक ही परिवार की 3 नाबालिग बच्चियां गायब, खेलते हुए रहस्यमयी तरीके से हुई गायब, 5-7-10 साल की 3 बच्चियां घर से गायब, परिजनों ने दी स्थानीय पुलिस को सूचना, मौके पर पहुंचे SSP दिनेश कुमार पी, SP साउथ के नेतृत्व में तलाश में जुटी पुलिस, खजनी क्षेत्र के एक गांव का मामला।

प्रतापगढ़- महिला की हत्या मामले में पुलिस को लगा सुराग, घर में छत पर मिले खून के धब्बे के निशान, टूटी हुई मोबाइल और गोली के मिले अवशेष, मृतका के पति को पुलिस ने लिया कस्टडी में, पुलिस घटना की छानबीन में जुटी, जल्द होगा घटना का खुलासा-एसपी, घर के पीछे महिला को मारी गयी थी गोली, घटना से इलाके में फैली दहशत, अंतू थाने के पश्चिम गांव का मामला।

अलीगढ़- एसडीएम कोल के नेतृत्व में चला अभियान, कलुआ गांव का शराब ठेका ध्वस्त किया गया, ठेके पर बुल्डोजर चलाते हुए किया ध्वस्त, डीएम ने 16 शराब ठेकों को चिन्हित किया, 16 ठेकों का निरस्त किया गया है लाइसेंस।

अमरोहा- अनाथ बच्चों का सहारा बने एसडीएम सदर, कुछ दिन पहले मां-बाप की हो गयी थी मौत, बीमारी से बच्चों के मां-बाप की हुई थी मौत, एसडीएम विवेक यादव ने राशन उपलब्ध कराया, SDM ने जरूरी सामान की भी कराई व्यवस्था, आगे भी हरसंभव मदद का दिया आश्वासन, 3 छोटे छोटे अनाथ बच्चों का सहारा बने एसडीएम।

मिर्जापुर- एसडीएम मड़िहान रोशनी यादव ने की छापेमारी, अवैध शराब के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, खटीक बस्ती में दलबल के साथ पहुंची एसडीएम, एसडीएम ने 1000 लीटर लहन किया नष्ट, 250 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, जमीन खोद-खोदकर निकाली गई अवैध शराब, एसडीएम ने 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

अलीगढ़- एसएसपी का शराब माफियाओं पर कठोर कदम, 10 वर्षों के शराब माफियाओं के दस्तावेज खंगाले, 193 मुकदमों के 465 शराब माफिया चिन्हित, अपराध में लिप्त पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश, गैंगस्टर एक्ट लगाकर संपत्ति जब्त करने के निर्देश।

नोएडा- इंटरनेशनल कॉल एक्सचेंज गिरोह का पर्दाफाश, विदेशों की कॉल लोकल में करते थे कन्वर्ट, लोकल कॉल की मदद से करते थे ठगी, इनकम टैक्स के नाम पर विदेशियों से करते थे ठगी, उन्ही की भाषा में देश के नम्बर से करते थे बात, 40 लाख कैश,रूटर आईडी दस्तावेज बरामद, 1 माह में 1 करोड़ से अधिक का किया ट्रांजेक्शन, सेक्टर 58 पुलिस ने 2 लोगों को किया अरेस्ट।

मथुरा- यमुना एक्सप्रेस-वे पर तमंचे की नोक पर लूट, एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा अवस्था पर खड़े हुए सवाल, बाइक सवार 3 हथियारबन्द बदमाशों ने की लूट, मोबाइल और 2400 रुपए भी लूट ले गए बदमाश, बलदेव थाने के माइलस्टोन-128 की घटना।

रायबरेली- फेसबुक पर कमेंटबाजी के विवाद में फायरिंग, कार से पीछा कर बदमाश ने की फायरिंग, युवक ने हरचंदपुर थाने में घुसकर बचाई जान, टोल प्लाजा बछरावां से किया पीछा, पुलिस मामले की जांच में जुटी, बछरांवा थाना क्षेत्र का मामला।

प्रतापगढ़- डेढ़ दर्जन से अधिक मोर की हुई मौत, राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत से हड़कंप, सुबह दो मोर मृत पाए गए थे, अब डेढ़ दर्जन से अधिक मोर के शव मिले, विभागीय लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीण वन विभाग की टीम का कर रहे इंतजार, सदर रेंज के बैजलपुर का मामला।

बाराबंकी- रामनगर थाने में हनुमान मंदिर की स्थापना, हनुमान मंदिर के मूर्ति की स्थापना की गई, वैदिक मंत्रों द्वारा की गई मूर्ति की स्थापना, एसपी यमुना प्रसाद कार्यक्रम में रहे मौजूद, रामनगर स्टेट के कुंवर रत्नाकर सिंह रहे मौजूद।

गोरखपुर- खजनी क्षेत्र से 3 बच्चियां हुई लापता, रहस्मय परिस्थितियों से गायब हुई बच्चियां, मौके पर पहुंचे SSP और आलाधिकारी, बच्चियों को खोजने वाले के लिए इनाम घोषित, सफलतम सूचना देने वालों को 25 हजार कैश।

आगरा- बिजली पोल बंदरों के हिलाने से लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई, बिजली विभाग से कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू, थाना अछनेरा कस्बे का मामला।

आगरा- आगरा में रिश्ते एक बार फिर हुए तार-तार, देवर ने घर में घुसकर कमरे का दरवाजा तोड़ा, कमरे का दरवाजा तोड़कर भाभी से की छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, पीड़िता भाभी ने थाने में दी तहरीर,केस दर्ज, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला।

कन्नौज- तेज रफ्तार दो बाइकों की भिंड़त, बाइक सवार एक महिला घायल, दोनों बाइक सवारों में जमकर हुई मारपीट, तिर्वा कोतवाली के कन्हौली गांव की घटना।

आगरा- 2 युवकों ने ऑटो चालक से की मारपीट, मारपीट कर ऑटो चालक से छीने 5000 रूपए, थाने पहुंचे युवक को पुलिस ने टरकाया, शमशाबाद क्षेत्र के गांधी चौराहे का मामला।

अयोध्या- सरयू में स्नान करते समय किशोर डूबा, पुलिस किशोर की लगातार कर रही तलाश, डूडा कॉलोनी परिक्रमा मार्ग का रहने वाला था किशोर।

शाहजहांपुर- वैक्सीनेशन करने गई टीम पर डंडे से हमला, युवक के हमले में बाल-बाल बचे स्वास्थ्यकर्मी, बीच बचाव में आए ग्रामीण को कई डंडे लगे, थाना कलान के खालसा गांव का मामला।

मुरादाबाद- रात्रि कर्फ्यू का सख्तीं से नहीं हो रहा पालन, 7 बजे के बाद भी खुली हुई हैं दुकानें, रात्रि कर्फ्यू का उड़ाया जा रहा मजाक, मुगलपुरा ईलाके में रात 8 बजे के बाद खुली दुकानें।

रायबरेली- गांव के समीप कुएं में मिला महिला का शव, देर रात घर से गायब थी महिला, हरचंदपुर के कटरा मजरे जोहवाशर्की की घटना।

अमेठी- शॉर्ट सर्किट के चलते घर में लगी आग, घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, अंतू रोड स्थित रंजीत ट्रेडर्स के घर का मामला।

कानपुर- गैंगेस्टर पिंटू यादव को किया गिरफ्तार, जूही थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, रंगदारी न देने पर दी थी हत्या की धमकी, पीड़ित ने डीसीपी साउथ से लगाई थी मदद की गुहार।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!