महाराष्ट्र में 1 जून के बाद भी लॉकडाउन जैसी रहेंगी पाबंदियां, ये है नई गाइडलाइन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
महाराष्ट्र में 1 जून के बाद भी लॉकडाउन जैसी रहेंगी पाबंदियां, ये है नई गाइडलाइन
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20295 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 31964 लोग डिस्चार्ज हुए और 443 लोगों की मौत हुई. कुल सक्रिय मामले 2,76,573 हैं. कुल मामले 57,13, 215 हैं. कुल 53,39,838 डिस्चार्ज हुए. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1048 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,359 लोग डिस्चार्ज हुए और 25 लोगों की मौत हुई. कुल सक्रिय मामले 27,617 हैं. कुल 6,59,899 डिस्चार्ज हुए।
कोरोना से कुल 14, 833 लोगों की मौत हुई है. इधर, महाराष्ट्र की भाजपा इकाई ने ‘द फिफ्थ पिलर’ नाम से एक डिजिटल अभियान शुरू किया है. इसका मकसद कोरोना वायरस महामारी और टाक्टे तूफान से प्रभावित लोगों को अपनी मुश्किलें बताने के लिए इंटरनेट मीडिया पर मंच उपलब्ध कराना है।
रेड ज़ोन वाले ज़िले
वहीं, राज्य के 15 जिले फिलहाल रेड जोन में हैं, जिसमें अकोला, वाशिम, यवतमाल, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, अहमदनगर, सांगली, सातारा, सोलापुर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग शामिल है. इन जिलों के लिए सरकार अलग से भी गाइडलाइंस जारी की हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |