Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

फरियादियो की नहीं हो रही सुनवाई:डिप्टी CM दिनेश शर्मा से मिलना चाहती थी महिला, CO ने अभद्रता कर वहां से भगाया, कहा- चली जाओ यहां से

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by

फरियादियो की नहीं हो रही सुनवाई:डिप्टी CM दिनेश शर्मा से मिलना चाहती थी महिला, CO ने अभद्रता कर वहां से भगाया, कहा- चली जाओ यहां से

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मिल

नवनिर्वाचित प्रधान ने की थी मारपीट, शिकायत करने के बाद भी पुलिस महिला का मामला दर्ज नहीं कर रही है

Advertisement Box

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो आज सोमवार का बताया जा रहा है। दरअस्ल आज प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम एवं रायबरेली के प्रभारी मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे। डिप्टी सीएम विकास भवन में अधिकारी के साथ मीटिंग कर कोरोना से लड़ने की मंत्रणा कर रहे थे।

जिले में डिप्टी सीएम के आगमन की खबर मीडिया और सोशल मीडिया पर आ ही चुकी थी इस कारण हर एक के संज्ञान में बात थी। बहुत सारे फरियादी अपनी-अपनी फरियादें लेकर डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे थे, हालांकि फरियादियों को उन तक जाने नहीं दिया जा रहा था।

अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी प्रीतू सिंह

इसी क्रम में जिले के गदागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता प्रीतू सिंह भी अपनी फरियाद लेकर विकास भवन पहुंची थी। पीड़िता के अनुसार कुछ दिन पूर्व उसके गांव के नवनिर्वाचित प्रधान ने मारापीट की घटना को अंजाम दिया था लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस मामले में प्रधान के विरूद्ध कार्रवाई नहीं कर रही।

इसी मामले को लेकर वो विकास भवन मे डिप्टी सीएम से मिलकर मदद मांगना चाहती थी, कि वहां ड्यूटी कर रहे सीओ सदर महिपाल पाठक ने महिला को फटकार लगाते हुए कहा चलो जाओ उधर। महिला हाथों को जोड़कर कहती रही हमें एक बार मिल लेने दीजिए, मैं आपके पैर पकड़ती हूं। इस पर सीओ ने आपा खो दिया, और कहा हट बकवास कर रही है। और ये कहकर वो मुड़ गए।

आज का राशिफल

वोट करें

आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp