ASI की बेटी ने देश मे रोशन किया झालावाड़ का नाम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
ASI की बेटी ने देश मे रोशन किया झालावाड़ का नाम
UK की ब्रिटिश काउंसिल द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए सम्पूर्ण देश से 5 छात्राओं का चयन किया गया जिसमें राजस्थान के झालावाड़ जिले के झालरापाटन कस्बे से शायना अगवान को चयनित किया गया । कॉउंसिल द्वारा शायना को 15 महीने रिन्यूएबल एनर्जी कोर्स में MS के लिए 40 लाख की स्कोलरशिप प्रदान की गई । शायना का वीसा , ट्यूशन फीस , रहने से लेकर आने जाने पढ़ाई आदि सभी का खर्चा कॉउंसिल द्वारा उठाया जाएगा । UK की 5 यूनिवर्सिटी को भारत से 1-1 छात्राओं का चयन करना था जिसमे शायना का 2 यूनिवर्सिटी द्वारा चयन किया गया ! UK की स्ट्रेथ क्लाइड ग्लासगो व एडिनबर्घ नैपियर यूनिवर्सिटी से इन्हें स्कॉलरशिप प्राप्त हुई है।
माता पिता का रहा भरपूर सहयोग
शायना ने बताया उनके पिता इशाक मोहम्मद झालावाड़ के खानपुर में DYSP ऑफिस में ASI के पद पर कार्यरत है माता रेहाना अगवान बैंगल्स का कारोबार करती है शायना के 2 भाई बहन नोशीन अगवान व शादाब अगवान है उन्हें अपने परिवार से हमेशा पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है इसी के कारण आज लाखों लोगों में से उनका चयन हुआ है।
ASI पिता इशाक मोहम्मद का कहना है बेटियों को दबाकर नही उन्हें हमेशा पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |