Written by
अब CNG से चल सकेंगे ट्रैक्टर, घटेगी खेती की लागत

मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ”मंत्रालय ने कृषि ट्रैक्टरों, पावर टिलर, निर्माण उपकरण वाहनों और हार्वेस्टर के इंजनों को सीएनजी, बायो-सीएनजी और एलएनजी ईंधन से बदलने के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में एक संशोधन को नोटिफाईड किया है.” बता दें कि सीएनजी से ट्रैक्टर व उपकरण चलाने से किसानों की लागत में कमी आएगी, क्योंकि सीएनजी की कीमत डीजल से काफी कम होती है।