20/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

71 साल बाद मिला खोया हुआ गांव झील के नीचे मिले अवशेष

1 min read
😊 Please Share This News 😊

71 साल बाद मिला खोया हुआ गांव झील के नीचे मिले अवशेष

इन दिनों इटली (Italy) में स्थित रेसिया झील (Resia Lake) लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. यह झील अपने बर्फीले पानी के बीच मौजूद 14वीं शताब्दी के एक चर्च (Church) की मीनार के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन फिलहाल यहां एक खोया हुआ गांव (Village Curon) मिला है, जिसके बाद से लोग इसके बारे में जानकर काफी हैरान हैं।
Church in the Middle Of Iced Lake

रेसिया झील (Lake Resia) टायरॉल (Tyrol) के अल्पाइन क्षेत्र में स्थित है. यह वहां की सबसे मशहूर आर्टिफिशियल झीलों (Artificial Lake) में से एक है. इसका पानी बर्फीला है और उसके बीच में 14वीं शताब्दी के एक चर्च की मीनार है।

दशकों से झील के नीचे था गांव

Curon Village was Underground Lake Resia

टायरॉल (Tyrol) नामक जगह ऑस्ट्रिया (Austria) और स्विट्जरलैंड (Switzerland) की सीमा में है. रिपोर्ट के मुताबिक, जब कई वर्षों बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू हुआ तो उसके पानी को अस्थायी रूप से सुखाया गया. तब लोगों को जलमग्न गांव की तस्वीरें देखने को मिलीं. लेक रेसिया (Lake Resia) को जर्मन (German) में रेसचेन्सी (Reschensi) नाम से भी जाना जाता है।

झीलों से बनी एक झील

2 Lakes Were Combined To Form Lake Resia

BBC की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1950 में झील में समाने से पहले क्यूरॉन नाम का गांव (Village Curon) कई हजार लोगों का घर हुआ करता था. एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट (Hydroelectric Plant) बनाने के लिए सरकार ने 71 साल पहले एक बांध का निर्माण करवाया था, जिसके लिए दो झीलों को मिलाकर एक झील बना दिया गया था.

झील के नीचे दबे 160 से ज्यादा घर

More Than 160 Houses Were Swept Under Lake Resia

1950 में गांव के निवासियों की आपत्ति के बावजूद भी अधिकारियों ने एक बांध बनाने और पास की 2 झीलों को मिलाने का फैसला किया था. उसी समय यह गांव पानी की गहराई में खो गया था. इस वजह से 160 से ज्यादा घर उसी झील में जलमग्न हो गए थे. कुछ लोग आस-पास घर बनाकर रहने लगे थे लेकिन क्यूरॉन गांव (Village Curon) पूरी तरह से गायब हो गया था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!