कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज और दूसरी खुराक के बीच समय बढ़ाया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज और दूसरी खुराक के बीच समय बढ़ाया गया
इस नए बदलाव को आज यानी रविवार से कोविन पोर्टल पर भी अपडेट कर दिया गया। हालांकि सरकार के तरफ से यह जानकारी भी दी गई है कि जिसने कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर लिया है उसे कैंसल नहीं किया जाएगा।
सरकार ने हाल ही में कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच के अंतराल को 6-8 हफ्ते से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया था।कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच टीकाकरण पर बनाई गई राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकर समूह (एनटीएजीआई) ने सरकार से सिफारिश की थी कि कोविशील्ड टीकों की दोनों डोज के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया जाए। केंद्र सरकार ने इस सुझाव को मानते हुए अब अमल में ला दिया है।
देश में कोरोना टीके की कमी के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के प्रमुख अदार पुनावाला ने भरोसा दिलाया है कि भारत में वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की वह हर कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वैक्सीन की मांग को पूरा करने के लिए इसके प्रोडक्शन में तेजी लाने की सीरम इंस्टीट्यूट पूरी कोशिश कर रहा है।
भारत में फिलहाल दो ही वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है। जिसमें से एक है कोविशील्ड, जिसका निर्माण भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है। वहीं दूसरा है, कोवैक्सीन, जिसका उत्पादन भारत बायोटेक द्वारा किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |