Written by
लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता

में हुई कोरोना निगरानी एवं समन्वय समिति की ऑनलाइन बैठक में नगर आयुक्त व करीब दर्जनभर भाजपा पार्षद शामिल हुए , महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन के लिए सभी 110 वार्डों के लिए एक-एक ट्रैक्टर और टैंकर खरीदे जाएंगे। डीआरडीओ और अन्य अस्पतालों के बाहर तीमारदारों के लिए नगर निगम रैन बसेरा बनवाएगा। समस्त वार्डों में संक्रमित शवों के लिए दो-दो बॉडी कवर, 10 पीपीई किट उपलब्ध कराई जाएंगी।
सभी कर्मचारियों-अधिकारियों का टीकाकरण कराया जाएगा।
गर्मी को देखते हुए खराब नलकूपों को ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आज बृहस्पतिवार चलेगा अभियान
नगर निगम के विस्तारित नए 88 गांवों में आज बृहस्पतिवार को विशेष सफाई, सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें मैलथिन का छिड़काव, कीटनाशक का छिड़काव, सफाई और गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है ।









