Written by
सैन्यकर्मी समेत दो लोगों से हड़पे गये रुपये
लखनऊ: साइबर ठगों ने लेफ्टिनेंट कमाडेंट समेत दो लोगों के खातों से करीब 82 हजार रुपये निकाल लिए। ट्रांजेक्शन मैसेज मिलने पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। जिसकी एफआईआर चिनहट और गोमतीनगर थाने में दर्ज हुई है।चिनहट चक मल्हौरी निवासी विनाेद श्रीवास्तव का बेटा आशीष सेना में तैनात है।आशीष ने कुछ वक्त पहले आरबीएल बैंक में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद उनके मोबाइल नम्बर पर एक कॉल आई।फोन करने वाले ने बैंक कर्मी राहुल के तौर पर परचिय दिया। वैरीफिकेशन करने का दावा करते हुए राहुल ने आशीष के अकाउंट की डिटेल हासिल कर खाते से 72 हजार रुपये निकाल लिए। वहीं दूसरी ओर, गोमतीनगर विश्वासखंड तीन निवासी सुमित शर्मा के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठगों ने दो बार में करीब नौ हजार रुपये पार कर दिए।