03/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

पंचायत चुनाव: गांव की सरकार में महिलाओं का दबदबा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

पंचायत चुनाव: गांव की सरकार में महिलाओं का दबदबा

पंचायत चुनाव: गांव की सरकार में महिलाओं का दबदबा

  बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला विजयी हुईं

मुजासा के हाफिज जुबैर अहमद भारी मतों से जीते         दुल्हन के जोड़े में ही पूनम पहुंचीं प्रमाण-पत्र लेने

  दिव्या सिंह संभालेंगी पुरवा की ग्राम प्रधानी 

“दादी अम्मा” से लेकर “बिटिया” तक संभालेंगी प्रधानी की जिम्मेदारी। 

जीत हासिल करने वालों में आम ग्रहणी से लेकर नेताओं/बाहुबली परिवार की महिलाएं भीं। 

रामपुर में दुल्हन पूनम को मिली दोहरी खुशी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंंचायत चुनाव के नतीजों में इस बार आधी आबादी की धमक देखने को मिली है। कहीं हाईस्कूल की छात्रा ग्राम प्रधान बनी है तो कहीं पोस्ट ग्रेजुएट लड़कियाें ने बाजी मारी है। युवतियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं ने भी जीत हासिल की है। रामपुर में तो दुल्हन बनीं युवती की खुशी उस समय दोहरी हो गई जब उसे शादी की रस्मों के बीच ही बीडीसी का चुनाव जीतने की सूचना मिली। राजधानी लखनऊ जिले में भी जीतने वाली महिलाओं की अच्छी संख्या रही।
यूपी के रामपुर की मिलक तहसील के गांव मोहम्मदपुर जदीद के रहने वाले गंगासरन शर्मा की पुत्री पूनम शर्मा (23 वर्षीय) ने बीडीसी सदस्य पद पर वार्ड-135 से चुनाव लड़ा था। इसी बीच पूनम के परिजनों ने उसकी शादी बरेली के रिंकू से तय कर दी। इत्तेफाक से शादी की तिथि भी उसी दिन की निकली, जिस दिन मतगणना होनी थी। सभी प्रत्याशी जहां मतगणना स्थल मंडी समिति में मौजूद थे। वहीं पूनम अपनी शादी में व्यस्त थी। पूनम की बारात आ चुकी थी। शादी के मंडप में जयमाला की रस्म होने वाली थी। इसी बीच सूचना मिली कि पूनम चुनाव जीत गई है। जीत का पता चलते ही पूनम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जयमाला के कार्यक्रम को बीच में रोक पूनम शादी के जोड़े में ही मिलक स्थित मंडी समिति पहुंची और अधिकारियों से अपनी जीत का प्रमाणपत्र हासिल किया। दूल्हे रिंकू ने कहा कि आज मुझे एक दुल्हन ही नहीं, बीडीसी सदस्य भी ससुराल से दहेज के रूप में मिली है।
जौनपुर में जिला पंचायत के सिकरारा के वार्ड नंबर 45 से पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनन्जय सिंह ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमारी देवी को 11,293 रिकार्ड मतों से हराकर जीत हासिल की। रायबरेली में सबसे ज्यादा उम्र की 74 वर्षीय जनक दुलारी ने ग्राम पंचायत बैंती के प्रधान पद पर जीत हासिल की तो वहीं डलमऊ के रौंसी से बीए फाइनल ईयर की छात्रा शमीम बानो (21 वर्षीय) प्रधान बनीं।

विकासखंड मॉल: अब ये संभालेंगे प्रधानी

राजधानी लखनऊ के माल विकासखंड के अंतर्गत आने गांवों में आंट गांव के अरविंद यादव, जिंदाना के सुमन सिंह, टिकरी कला के संतोष गुप्ता, रानीपारा के सुस्पा सिंह, मसीढा हमीर की मोहिनी, अटारी की संयोगिता सिंह चौहान, बड़खोरवा के गोपी चंद कनोजिया, कोलवा की रजाना, बहिर की रेशमा, मझौवा की मालती देवी, मवई के विजय रावत, गुमसेना के रामकुमार शर्मा, आट के अरविंद यादव, अमलौली के अनवार अहमद, देवरी गजा के राधा शुक्ला, करेन्द के राजेन्द्र मौर्या, पतौना‌ में बराती लाल यादव की पत्नी, अकबरपुर की सुनीता देवी, भानपुर में आशीष कुमार, कमालपुर लोधोरा की सीमा यादव, देवरीभरत की आशा देवी, गोड़वा बरौकी के वीरेंद्र शुक्ला, सिसवारा के मनीष रावत, शाहमऊ नौवस्ता की सुनीता, सरथरा की आबिरा बानो, शाहपुर गोडवा की पूनम, गोपालपुर के परमेश्वर यादव, नई बस्ती भिठौरा के पुत्तीलाल यादव, मसीढ़ा रतन की पूनम, मुड़ियारा की सुषमा मौर्या, रहटा की पूनम, तिलन के असलम, ससपन के मैकू, सालेह नगर के राजेश कुमार, बाजार गांव के अजय रावत, ढकवा की हंसावती, पारा के भद्रोही, बीरपुर की सुशीला, सैमसी के सुरेश,‌पिपरी कुराखर की गुड्डी, हसनापुर के रमेश कुमार, सैदापुर के छोटेलाल, रामनगर की आकांक्षा, लतीफपुर की गीता सिंह, केडौरा के शैलेन्द्र सिंह, चंदवारा के इलियास, बसंतपुर की ममता, मड़वाना के रणवीर सिंह, बहरौरा की राखी, दनोर की सुनीता उमरावल की चंदा सिंह, आदमपुर के राजेश गुप्ता, गौरैया की मायावती, माल के आशुतोष, नरायनपुर की धन्नो, अहिडर के प्रेम कुमार, मंझी निकरोजपुर के रतिभान सिंह एवं गहदो गांव की चंद्रावती सिंह ग्राम प्रधान चुनीं गईं।

मलिहाबाद: यहां के ये हैं नवनिर्वाचित प्रधान

मलिहाबाद विकासखंड के अंतर्गत आने वाले गांव भदेसरमऊ की श्रीमती लक्ष्मी देबी, फतेहपुर की वंदना गुप्ता, तिलसुवा की सुशीला, मोहम्मदनगर तालुकेदारी की अशोक कुमारी, मंडौली के मो. आजाद अहमद, दौलतपुर की विमला देवी, शेरपुर भौसा के सुभाष कुमार, पुरवा की दिव्या सिंह, रमगढ़ा की अनीता गौतम, ईशापुर के वासुदेव सिंह, सहिजना के अशोक कनौजिया, कनार की कमला देवी, ढेढेमऊ की बीना कनौजिया, तिरगवा की उजमा, माधौपुर की सरोज कुमारी, दिलवारनगर के तश्मीम, भतोइया की शमीम जहाँ, गोसवा की समरजहाँ, अल्लुपुर की श्यामादेवी, नवीनगर के गेंदन, फतेहनगर के अहिबरन, घुसौली के अयोध्या प्रसाद, तरौना के संदीप कुमार, खालिसपुर के विपिन कुमार, अहमदाबाद कटौली की फहमीदा बानो, हबीबपुर के चंद्रपाल, गढ़ी संजर खां की पुष्पा मौर्या, महमूदनगर के सर्वेश कुमार, बेलगढ़ा के स्वयं सिंह, सेंधरवा की पुष्पा देवी, कटौली के नवीन कुमार, दुलारमऊ के अजय, हरिहरपुर के आशीष यादव, सरावा के शिवराज, बख्तियारनगर की जीनत, भदवाना के कामेस्वर प्रसाद, बहेलिया के ओमप्रकाश, हटौली के रामचंद्र, रसूलपुर के रामपाल, मुजासा के हाफिज जुबैर अहमद, दतली की विजय नदंनी, रुसेना की सरस्वती, फिरोजपुर के परवीन, गौंदामुअज्जमनगर के सुशील कुमार, कैथूलिया के जवाहर, टिकैतगंज की निशा रावत, अल्लुपुर की श्यामा, मनकौटी के अशोक कुमार शर्मा, जौरिया की रामदेवी, नईबस्ती धनेवा के विजय कुमार, मवई कला की फूलमती, कुंडरा खुर्द के संतोष कुमार, कहला के नवी अहमद, बड़ी गढ़ी की शिल्पी शुक्ला, मोहम्मदनगर रहमतनगर के श्याम सुंदर, हमिरापुर की किश्वर जहाँ, मलहा के दिनेश कुमार, सुरगौला की कमला एवं जिन्दौर गांव के सतीश पंडित ग्राम प्रधान चुने गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!