02/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

नगर निगम ने करवाए 11 दिन में 14 सौ से ज्यादा शवों की अन्त्योष्ठी, 10 दिन में हुआ 4 हज़ार कुंतल लकड़ी की खपत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

नगर निगम ने करवाए 11 दिन में 14 सौ से ज्यादा शवों की अन्त्योष्ठी, 10 दिन में हुआ 4 हज़ार कुंतल लकड़ी की खपत

20 अप्रैल से नगर निगम ने शहर में कोरोना से हो रहे मौत के बाद शवों की अन्त्योष्ठी के लिए ना केवल लकड़ियों का इंतजाम कर रहा है बल्कि विधुत शव गृह में भी सरकार की तरफ से अन्त्योष्ठी का काम भी करवाया जा रहा है।

कानपुर: कोविड 19 कोरोना वायरस से मची तबाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एकतरफ जहां तीन दिन का लॉकडाउन पुरे प्रदेश में लगा दिया, वही हर जिले में सैनेताइजेशन कराने के लिए निर्देश भी जारी किया. जिसके बाद शनिवार को कानपुर नगर निगम ने नगर के जोन संख्या- 01, 02 और 04 को सेनेटाइज अभियान चलाया. वहीँ कानपुर नगर निगम द्वारा 20 अप्रैल से 1 मई तक करीब 14 सौ से ज्यादा शवों का अन्त्योष्ठी किया जा चुका है।

Municipal Corporation done more than 14 hundred bodies cremated in 11 days
Wooden in Bhairav Ghat Kanpur

नगर निगम कानपुर ने नगर के कन्टेनमेन्ट जोनों में 02 टैकर 3 हज़ार ली0 क्षमता वाले, 1500 ली0 क्षमता वाले 05 जेटिग मशीन एवं 5 हज़ार लीटर क्षमता की 03 फाॅग मशीन के जरिये माध्यम से युद्वस्तर पर जोन संख्या- 01, 02 और 04 को सेनेटाइज अभियान चलाया. इस अभियान में बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन फल एवं सब्जी मण्डी, भीडभाड वाले क्षेत्र, रैन बसेरा, शिवाला मन्दिर, तपेश्वरी देवी मन्दिर, लक्ष्मी वैभव मन्दिर, गणेश मन्दिर, मैथाडिस्ट चर्च, क्राइस्ट चर्च, गुरूद्वारा लाटूश रोड, गुरूद्वारा सरसैया धाट, सफियाबाद मस्जिद, सुनहरी मस्जिद, बगिया वाली मस्जिद, खजूर वाली मस्जिद, बशीर स्टेट की मस्जिद, कानपुर सेन्ट्रल, फूलबाग, बादशाहीनाका, बडा चैराहा, धन्टाघर, बिरहाना रोड मुख्य माके्रट, मरे कम्पनी पुल से मेधदूत चै0, बेकनगज मार्केट, आलम मार्केट, दवा मार्केट बिरहाना रोड, नवीन मार्केट, परेड, मेस्टन रोड मार्केट, शिवाला मार्केट बडा चैराहा, हालसी रोड घन्टाघर मार्केट, कलक्टरगंज मार्केट, जनरलगंज मार्केट

Municipal Corporation done more than 14 hundred bodies cremated in 11 days
Employee of Nagar Nigam sanitize City

वहीँ जोन सं0-1 के अन्तर्गत आने वाले समस्त रैन बसेरा, काली बाडी मन्दिर, सिद्वनाथ मन्दिर, त्रिभूर्ति मन्दिर, खैर मस्जिद, नूरी मस्जिद, मकदूम शाह बाबा की मजार, दादामियाॅकी मजार, चकेरी, चंदारी रेलवे स्टेशन, रामादेवी, हरजेन्द्रनगर, एन-2 रोड, फल/सब्जी मण्डी, हरजेन्द्रनगर से लालबगंज रोड मार्केट, जे0के0 प्रथम् से जखई बाबा चैराहा, नौबस्ता चै0 से दासू कुुआ तक, पी0ए0सी0 मोड से शनिदेव मन्दिर तक, कृष्णानगर चैराहा, राजा मार्केट, मछरिया टैम्पो स्टैण्ड, कबीर हाॅस्पिटल से सैनिक चैराहे तक, पहली पुलिया से दलनपुर तक, समाधी पुलिया से देवांश हार्डवेयर तक, अन्ना चैराहा, ओम पुरवा से हरजेन्द्र नगर मार्केट।

Municipal Corporation done more than 14 hundred bodies cremated in 11 days
Employee of Nagar Nigam sanitize Home

जोन सं0-2 के अन्तर्गत आने, वाले समस्त रैनबसेरा, परमट मन्दिर, शनिदेव मन्दिर चुन्नीगंज, घन्टे वाले बाबा, मन्दिर, अशोक नगर, मन्दिर,भेैरव बाबा मन्दिर, ग्वालटोली मकबरा, ग्वालटोली बडी ईदगाह बेनाझाकर चर्च ग्वालटोली, चुन्नीगंज बस स्टाप, आर्यनगर मार्केट, सीसामऊ मार्केट, पी0 रोड मार्केट, ग्वालटोली मार्केट, आर्यनगर चै0 से सबजीमण्डी रोड, दि चाट चैराहा से अनाइचा रेस्टोरेन्ट से गैस्टोलीवर हाॅस्पिटल तक, मधुराज नर्सिग होम से दि चाट चै0 तक, खलासी लाइन मार्केट, मकबरा चै0 से ग्वालटोली चै0 तक, भदौरिया चै0 से बालाजी चैराहा, अशोक नगर से हर्षनगर तक मार्केट, 80 फीट रोड से अशोक नगर चैराहा तक, पी0पी0एन0 मार्केट, परमट बाजार,पी0 रोड, जोन सं0-4 के अन्तर्गत आने वाले समस्त रैन बसेरा।

Municipal Corporation done more than 14 hundred bodies cremated in 11 days
Employee of Nagar Nigam Clean City

इसके साथ ही जोन संख्या- 1 से 6 के अन्तर्गत 146 स्प्रै मशीन के माध्यम से 7,888 स्थलों पर सेनेटाइजिंग का कार्य कराया गया. साथ ही सफाई अभियान के तहत 2105 सफाई कर्मचारियों को लगाकर नालियो, सडक, गलियो की सफाई करा कर लगभग 195 एम0टी0 कूडा उठान कराकर कूडा अडडो तक पहॅुचाया गया, जिसके उपरान्त बडे वाहनों से कूडा अडडो का भी लगभग 1365 एमडी कूडा डम्पिग ग्राउण्ड पनकी भवसिंह पहॅुचाया गया. इसके बाद 300 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउण्डर कीटनाशक दवाओं, 10 कुन्तल चूना का छिढकाव कराया गया।

Municipal Corporation done more than 14 hundred bodies cremated in 11 days
Employee of Nagar Nigam Fogging

वहीँ नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि नगर निगम के विद्यृत शवदाह गृह भैरवघाट एवं भगवतदास घाट निरन्तर क्रियाशील रहकर कोविड से हुयी मृत्यु पर अत्येष्टि कार्य तत्परता के साथ किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने बताया कि भैरवघाट में 20 अप्रैल शनिवार अपरान्ह 3.00 बजे तक 516 शवों की अंत्येष्टि विद्युत से व 722 शवों की अन्तेष्टि लकड़ी द्वारा की गयी है, साथ ही भगवतदास घाट पर अब तक कुल 165 शवों की अंत्येष्टि विद्युत शवदाह गृह मंे की जा चुकी है। नगर निगम द्वारा अभी तक 3812.9 कुन्तल लकड़ी से अन्तेष्टि का कार्य कराया गया है, अभी भी नगर निगम के अभियंत्रण भण्डार मंे 2675.22 कुन्तल लकड़ी अवशेष है, साथ ही और लकडियाॅ क्रय की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!