01/05/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

ऑक्सीजन की कमी को लेकर सांसद मेनका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, बढ़ रही मृत्युदर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

ऑक्सीजन की कमी को लेकर सांसद मेनका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, बढ़ रही मृत्युदर

  • यूपी: सांसद मेनका गांधी ने ऑक्सीजन के लिये सीएम योगी को लिखा पत्र, ऑक्सीजन की है किल्लत

  • सुल्तानपुर: ऑक्सीजन की कमी को लेकर सांसद मेनका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, बढ़ रही मृत्युदर

दिल्ली : बीजेपी की सांसद मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को 30 अप्रैल को एक पत्र लिख कर सुल्तानपुर के लिए 2 टैंकर ऑक्सीजन की मांग की है। साथ ही जिला अस्पताल में लगे वेंटिलेटर को चलवाने की मांग के साथ वेंटिलेटर ऑपरेटर तैनात करने की सीएम से बात कही है। बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने पत्र में कहा है कि सुल्तानपुर में कोरोना महामारी के चलते मरीजों को ऑक्सीजन की काफी किल्लत हो रही है। ऑक्सीजन की कमी से मृत्युदर बढ़ रही जिसके चलते सीएम योगी से तत्काल ऑक्सीजन देने के बात भी पत्र में लिखी है।
” alt=”” aria-hidden=”true” />

कोरोना महामारी के चलते मेनका गांधी ने सीएम योगी से जहा ऑक्सीजन टैंकर की मांग की तो वही उन्होंने कहा है कि बिना ऑक्सीजन के लोगो की मृत्युदर बढ़ रही है। साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी. आपको सादर अवगत कराना है, कि मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद-मुलतानपुर में कोसेना ग्रसित मरीजों व अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे दिन-प्रतिदिन मृत्युदरों में अत्यधिक वृद्धि हो रही है।
जनपद मुख्ययालय स्थित ट्रामा सेंटर पर पूपीडा द्वारा सी.एस.आर के तहत ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का काम प्रक्रियाशील है। इसे क्रियाशील करने में अभी कम से कम दस दिनों का समय लगेगा. इस कारण जनपद सुलतानपुर में बीमार हो रहे मरीजों की जीवन हेतु तत्काल मेडिकल ऑक्सीजन की दो टैंकर उपलया कराने की आवश्यकता है। सुलतानपुर जिला अस्पताल में पड़ोस के जिला अमेठी के मरीज भी गंभीर अवस्था में स्थानातरित किये जाते हैं। इसके अलावा जनपद सुलतानपुर जिला अस्पताल में पूर्वकाल में तत्कालीन मा सांसद श्री वरुण गांधी के सांसद निधि से चार वेटिलेटर स्थापित किया गया था।
” alt=”” aria-hidden=”true” />

जिसे विशेषों के अभाव में आजतक क्रियाशील नहीं किया जा सका है। इस संबंध में मेरे द्वारा पूर्व में स्वास्थय विभाग को पत्र लिखकर सुलतानपुर स्वास्थ्य विभाग को विशेषठ उपलया कराने का आग्रह किया जा चुका है। परन्तु इस विकट परिस्थिति में भी पूर्व से स्थापित वेटिलेटर जो कि विशेषज्ञों के अभाव में धूल फांक रही है। अत आपसे विनम्र अनुरोध है, कि मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद-सुलतानपुर के क्षेत्रवासियों की जीवन रक्षा हेतु तत्कालिक स्तर पर दो टैंकर मेडिकल ऑक्सीजन उपलका कराने व जिला अस्पताल में पूर्व से स्थापित वेलन्टिनेट क्रियाशील करने हेतु विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अपने स्तर पर सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करने का काष्ट करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!