अपनों की जिंदगी बचाने की जद्दोजहद में लगे नगरवासियों का सहारा बनी पुलिस कमिश्नर की टीम, ऐसे कर रही मदद
police commissioner Aseem Arun and his tea
कानपुर। आम आदमी के जीवन में कितने दर्द है, इसका आंकलन सिर्फ और सिर्फ आम आदमी ही कर सकता है. पेट की आग बुझानी हो या फिर अपनों की जिंदगी बचानी हो, हर दरवाजे पर इसे लाइन ही लगानी पड़ती है. इस जद्दोजहद में हर चोट और अपमान को कड़वी दवा का घूंट समझ कर पी जाते हैं. मगर इस कोविड19 महामारी के इस संकटकाल में परेशान अपनों की जिंदगी बचाने का जद्दोजहद कर रहे नगरवासियों के लिए पुलिस कमिश्नर की टीम सहारा बन रही है,
Police team and people
उत्तर प्रदेश के औधोगिग शहर में इस कोविड काल में जिस तरह से अफरा तफरी मची है, ये किसी से छुपा नहीं है. कोविड19 कोरोना से पीड़ित अपनों की जिंदगी बचाने के लिए परेशान परिजन कुछ भी करने को तैयार है. शहर के कोविड अस्पताल में बेड की कमी, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, दवाइयों की ब्लैक मार्केटिंग ये सारे दंश आज नगर की जनता झेल रही है. पेट की आग बुझाने के लिए राशन की लाइन में घंटों खड़ी रहने वाली जनता इस समय अपनों की साँसे ना उखड जाए इसके लिए ऑक्सीजन लेने के लिए लाइन में खड़ी है.
Police paste poster on shop
इस आपदा की घडी में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने परेशान जनता का हाथ थामा है. दवाइयों में मुनाफाखोरी, ऑक्सीजन सिलिंडर में हो रही काला बाजारी को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर की टीम सडकों पर उतर चुकी है. वहीँ कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए एक पहल करते हुए संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए प्लाज्मा बैंक की शुरुवात की है. इस महामारी का जंग जीत चुके लोगों से अपील किया है कि दूसरों को भी इस जंग को जितने में मदद किया जा सकता है. http://bit./plasmadonationformknp लिंक जारी करते हुए इसपर प्लाज्मा दान करने के लिए अपील की है.
Plazama banner
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से इस महामारी के समय अनेक समाज सेवी परेशान जनता को मदद करने की गुजारिस की तो पुलिस कमिश्नर ने उसके लिए भी हल निकाल लिया और उन्होंने शहर के समाज सेवियों से आग्रह किया कि इस परीक्षा की घड़ी में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए जो आगे आना चाहते है उनका स्वागत है. इसके लिए एक गाइड लाइन भी जारी कर दी. उन्होंने इसके लिए कहा कि जो संस्था मदद करना चाहती है उन्हें अपना नामांकन करवाना होगा, जिसके बाद उस संस्था को नज़दीक के थाने में जाकर अपना पूरा डिटेल देना होगा, जिसके बाद वो संस्था ज़रूरतमंदों की सेवा कर सकती है. नामांकन के लिए उन्होंने एक लिंक bit.ly/KanpurNagarPoliceCovidRahat जारी किया है।
Police in Godam
यही नहीं पुलिस कमिश्नर की टीम ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अब उन लोगों का सहारा बन रही है जो ऑक्सीजन प्लांट के बाहर धूप में लंबी लाइन लगाकर ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए या रिफलिंग कराने के लिए खड़े है. उनके लिए छाया, पानी, बिस्कुट और सेनिटाईजर मुहैया करवा रही है. कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का प्रयास है कि आपने इस कार्य को लगातार जारी रखते हुए कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों को हर संभव राहत दी जाए, जिससे वो खुद को असहाय और लाचार ना समझे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें