कैश निकालने के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर अब आपके घर आएगा एटीएम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
नईदिल्ली, प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा लेंडर एचडीएफसी बैंक ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लागू होने के मद्देनजर 19 शहरों में मोबाइल ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) की सुविधा उपलब्ध कराई है.बैंक ने एक बयान में कहा कि मोबाइल एटीएम की सुविधा होने से आम लोगों को नकदी निकालने के लिए अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
ये मोबाइल एटीएम वैन यानी गाडिय़ों पर रखे हुए होंगे. ये अलग-अलग कोविड प्रभावित क्षेत्रों में भेजे जाएंगे. इनसे कस्टमर्स आसानी से बिना किसी असुविधा के पैसे निकाल सकेंगे. कैश विद्ड्रॉल के दौरान संक्रमण फैलने का खतरा न रहे इसके लिए पर्याप्त रूप से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।
एचडीएफसी बैंक ये सुविधा देश के 19 शहरों में दे रहा है. इनमें मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, लुधियाना जैसे आदि बड़े शहर शामिल हैं. इस सिलसिले में बैंक की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है. बैंक यह मोबाइल एटीएम लोकल प्रशासन के साथ बात करके लगाता है. वहीं कुछ मामलों में बैंक खुद लोकेशन तलाश लेता है।
चूंकि मोबाइल एटीएम से एक क्षेत्र के ज्यादा लोग कैश निकालेंगे, इसलिए उसमें पैसों की कमी न हो इसलिए बैंक इसका ध्यान रखेगा. बैंक की कोशिश है कि एटीएम में बराबर पैसे बने रहें. किसी को कोई दिक्कत नहीं हो. मोबाइल एटीएम से दिन में 100-150 ट्रांजेक्शन हो सकते हैं।
बैंक की यह सुविधा उन लोकेशन पर मिलेगी जो कोविड से बुरी तरह प्रभावित होंगे या कंटेंटमेंट जोन घोषित किए गए होंगे. जहां लोगों को बाहर जाने पर प्रतिबंध है. ऐसे लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल एटीएम लगाए जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |