Written by
लखनऊ। शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव का परिणाम आने पर वसीम रिजवी का बयान
वसीम रिजवी ने कल्बे जावाद पर साधा निशाना
वसीम रिजवी ने कहा चुनाव तो मेरा पहले से जीता हुआ था यह सवाल पूछा जाए कल्बे जव्वाद से कि जिन्होंने अपना प्रत्याशी उतारा था उसको 6 वोट क्यों मिले अब उनको अपनी औकात का अंदाजा चल गया होगा।
कौम की नेतागिरी करते हैं कौम की रेवरी करते हैं
यह समाज का चुनाव था इतने बड़े कौम के रहबर बनते है वो आज दिख गया।
बाकी मुझे चुनाव लड़ने का कोई शौक नहीं था
मैंने फैजी को अध्यक्ष पद के लिए लड़वाया था
पहले पर मै था और दूसरे पर फैजी।।
बाकी अभी अध्यक्ष का फैसला कमेटी बनने के बाद होगा।।







