भीषण सड़क हादसा, डंपर और कार की भिड़ंत में चार की दर्दनाक मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
रविवार को यूपी के चित्रकूट जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ
चित्रकूट झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर के पास रविवार सुबह डंपर और कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दुघर्टना के दौरान कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से किसी तरह घायलों और मृतकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। मृतक महोबा जिले के निवासी थे। यह सभी प्रयागराज जा रहे थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |