18/04/2021

अवध सूत्र

Latest Online Breaking News

बनारस: डॉक्टर की पीएम मोदी से विनती ऑक्सीजन के बगैर मरने वालों को देखा नहीं जा रहा’

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बनारस: डॉक्टर की पीएम मोदी से विनती ऑक्सीजन के बगैर मरने वालों को देखा नहीं जा रहा’

डॉक्टर की पीएम मोदी से विनती स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में हर दिन हजार से अधिक लोग कोविड-19 से मारे जा रहे हैं। देश के कई अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड नहीं खाली है। कई राज्यों में मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है जिससे उनकी मौत हो जा रही है। बनारस के एक डॉक्टर ने प्रधानमंत्री से ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ऑक्सीजन के बगैर मरने वालों को देखा नहीं जा रहा।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने डॉक्टर के सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट्स ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। प्रियंका ने एक के बाद एक ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार पर शनिवार को निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार से मेरा आह्वान है कि ये आक्रामक होने के बजाय संवेदनशील होने का वक्त है। यूपी से बेड न मिलने, टेस्ट न होने व रिपोर्ट देर से आने, ऑक्सीजन की कमी जैसी दुखद खबरें सामने आ रही हैं। कृपया अपनी नीति व्यवस्थित और स्पष्ट करिए। स्थिति को क़ाबू में लाइए इससे पहले कि देर हो जाए।

प्रियंका गांधी ने कहा कि 22 करोड़ लोगों में सिर्फ 85 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है। गरीब लोगों को वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए। छोटे व्यापारियों और दुकानदारों, जिनका व्यवसाय फिर से बंद होने जा रहा है, उनके लिए खास तौर से कोई पैकेज ढूंढ़ा जाए। असम में मुफ्त में मिलेंगे रेमेडिसविर: बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए असम सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में गरीबी रेखा से नीचे के रोगियों को मुफ्त में रेमेडिसविर उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिंमत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि अन्य राज्यों का कोविड-19 प्रमाणपत्र असम में नहीं स्वीकार किया जाएगा। असम में बाहर से आने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। देश में लगातार तीसरे दिन 2 लाख से अधिक केस: देश में कोरोना संकट गंभीर हालत में पहुंच गया है। शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1341 लोगों की मौत हुई है। ऐसा लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के नए मामले 2 लाख से अधिक सामने आए हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!