दिल्ली: 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा कोरोना केस, CM केजरीवाल बोले – जिंदगी बचाने के लिए आगे भी उठाएंगे कड़े कदम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए
कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी में 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जोकि अबतक के सबसे ज्यादा एक दिन में दर्ज किए गए मामले हैं. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 24 फीसदी से ज्यादा हो गया है. अस्पतालों में बेड्स बहुत तेजी के साथ भर रहे हैं. हालांकि, राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति काफी गंभीर और चिंताजनक है।
शुक्रवार यानी बीते दिन दिल्ली में 19 हजार 486 नए कोरोना के मामले सामने आए थे, जोकि एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा मामले थे लेकिन, आज सामने आए आंकड़ों ने इसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार को कुल 141 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं, पॉजिटिविटी रेट करीब 20 फीसदी था, जोकि आज 24 फीसदी हो गया है. अब राज्य में एक्टिव मामले 85 हजार के पार हो गए हैं, जोकि अब तक सबसे ज्यादा हैं।
दिल्ली की स्थिति को लेकर CM ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीमित संख्या में आईसीयू बेड हैं. ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बहुत तेजी से घट रहे हैं. हम बेड क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |