लोकमान्य तिलक टर्मिनस से यूपी और बिहार के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से यूपी और बिहार के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन
मध्य रेलवे ने लोगों से अनुरोध है कि वे पैनिक न करें और स्टेशनों की ओर भीड न करें. रेलवे वेटिंग लिस्ट को लगातार निगाह रखे है जैसी आवश्कता होगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन नंबर 01185 14 अप्रैल को पांच बजे प्रस्थान करेगी और 16 अप्रैल को 7.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसके लिए आरक्षण अप्रैल को दोपहर . से शुरू होगी. वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के दरभंगा के स्पेशल ट्रेन नंबर 01183 दिनांक 14.4.2021 को 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और 16 अप्रैल को सुबह 08.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस ट्रेन के लिए आरक्षण अप्रैल को सुबह बजे से शुरू होगी।
मध्य रेल द्वारा 230 समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है और हम अधिक अतिरिक्त ट्रेनें चला रहे हैं. इन सभी स्पेशल ट्रेनों में कोविड 19 के नियमों व मानदंडों के पालब हेतु केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन में बोर्डिंग की अनुमति है. वहीं मध्य रेलवे ने लोगों से अनुरोध है कि वे पैनिक न करें और स्टेशनों की ओर भीड न करें. रेलवे वेटिंग लिस्ट को लगातार निगाह रखे है जैसी आवश्कता होगी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी. यात्रियों से अपील है कि वे केवल गाड़ी प्रस्थान से 90 मिनट पहले ही स्टेशन पहुंचे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |