कोरोना के कहर से परेशान यूपी, 7 जिलों के अस्पतालों में OPD सेवा बंद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|

Mohammad Siraj
- कोरोना के कहर से कराह रहा यूपी, 7 जिलों के अस्पतालों में OPD सेवा बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ओपीडी सेवा बंद हुई है.
यूपी में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच राज्य के सात जिलों के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद (OPD service Closed) हो गई हैं. इसमें लखनऊ के अलावा कानपुर, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और आगरा शामिल हैं।
यूपी के उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन के मुताबिक, इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 81,576 है. जबकि लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, आगरा और वाराणसी की हालत बहुत खराब है. बता दें कि अप्रैल की शुरुआत में यूपी के 23 जिलों में 100 से अधिक एक्टिव केस थे और अब इसकी जद में 75 में से 72 जिले आ गए हैं. यही नहीं, इसमें से 14 जिलों में तो 1000 से अधिक एक्टिव केस हैं. बता दें कि यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी पूरी मुस्तैदी से चल रहा है और अब तक 75,76,365 लोगों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वाले लोगों की संख्या 12,70,243 है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |