स्वर्णिम फाउंडेशन ने किया जरूरतमंद लोगो को वस्त्र गुलाल मिठाई का वितरण
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
होली के पावन पर्व पर स्वर्णिम फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए एक कार्यक्रम किया गया
औऱ प्रयास किया गया कि जरूरतमंद लोगों को भी इस होली में खुशियां मिले जो गरीबी और परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से कहीं ना कहीं छीन जाती हैं स्वर्णिम फाउंडेशन ने लगभग 70 जरूरतमंद लोगों को गुलाल गुजिया,मठरी,नमकीन के पैकेट,और नए कपड़े बांटे और अनाथ आश्रम में रहने वाली 30 बच्चियों को कपड़े गुलाल और मिठाई बांटी इस कार्यक्रम में सुमीत भटनागर,पंकज जोशी,अमन शर्मा,नीतू गुप्ता,मनीष सिंह,सनी वर्मा,उमेश शुक्ला,नैना गुप्ता वा मनोज जोशी ने भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |