स्वच्छ्ता अभियान में लखनऊ के 12 वे नंबर पर होने की खुली पोल
😊 Please Share This News 😊
|
Mohammad Siraj
स्वच्छता अभियान में लखनऊ के 12 वे नंबर पर होने की खुली पोल नगर निगम जोन 2 की लापरवाही एक बार फिर हुई उजागर नगर निगम जोन 2 के कंघी वाली गली यहियागंज के अंतर्गत रोड पर जल भराव क्षेत्रवासियों के मुताबिक कई दिनों से भरा है पानी क्षेत्रवासियों का कहना है कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कोई सुनवाई
पानी भरे होने की वजह से आये दिन लोग गिर कर होते है चोटिल एक तरफ खुद नगर आयुक्त और महापौर सड़को पर उतरकर साफ सफाई करते नज़र आ रहे है वही उन्ही के मातहत आदेशो की उड़ा रहे है धज्जियां क्षेत्रवासियों के मुताबिक केवल कागज़ी कार्यवाही पर ही लखनऊ 12वे नंबर पर नगर निगम जोन 2 के अंतर्गत कंघी वाली गली में है जलभराव।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |