
26 जनवरी को दुनिया देखेगी कैप्टन हंसजा शर्मा की उड़ान, रुद्र आर्म्ड हेलीकॉप्टर उड़ाने वाली पहली महिला अधिकारी
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश और दुनिया की नजरें भारतीय सेना की कैप्टन हंसजा शर्मा पर टिकी होंगी। कैप्टन हंसजा शर्मा रुद्र आर्म्ड हेलीकॉप्टर की पायलट के रूप में क्वालिफाई होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।
यह ऐतिहासिक उपलब्धि सेना एविएशन कोर के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। रुद्र आर्म्ड हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक हथियारों से लैस है और युद्धक अभियानों में इसकी अहम भूमिका होती है। ऐसे चुनौतीपूर्ण प्लेटफॉर्म पर महिला अधिकारी का चयन भारतीय सेना में लैंगिक समानता और बदलते नेतृत्व का मजबूत संदेश देता है।
26 जनवरी की परेड में कैप्टन हंसजा शर्मा की उड़ान न केवल सैन्य शक्ति का प्रदर्शन होगी, बल्कि देश की बेटियों के लिए प्रेरणा का प्रतीक भी बनेगी।








