
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस: त्याग, बलिदान और वीरता की अप्रतिम मिशाल
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने
सात कालिदास मार्ग स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर भारतमाता के वीर सपूत, स्वतंत्रता संग्राम के अद्वितीय नायक एवं आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर
श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
उन्होंने आज़ादी के महानायक, देश के अमर सपूत, आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक एवं महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की
इस अवसर पर कहा कि नेताजी ने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” के नारे के साथ सम्पूर्ण देशवासियों के हृदय में स्वतंत्रता की ज्योति प्रज्वलित की। उनका त्याग, साहस और बलिदान आज भी हमें प्रेरणा देता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है।









