
पहले स्नान पर्व पर संगम तट पर उमड़ा जनसैलाब, ब्रह्म मुहूर्त से लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेला 2026 का शुभारंभ पहले स्नान पर्व के साथ भव्य रूप से हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद संगम तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ब्रह्म मुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं।
प्रशासन के अनुमान के अनुसार, आज 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है। सुबह 4 बजे से पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होने के साथ ही माघ मेले में 75 वर्षों बाद दुर्लभ और अत्यंत शुभ संयोग बना है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कल्पवास का संकल्प लेकर माघ मेले की शुरुआत कर रहे हैं। अनुमान है कि 20 से 25 लाख कल्पवासी माघ मेला क्षेत्र में लगभग एक माह तक प्रवास करेंगे।
संगम तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। श्रद्धालु हर-हर गंगे और जय गंगा मैया के उद्घोष के साथ आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, जिससे पूरा मेला क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के वातावरण से सराबोर हो गया है।







