
यूपी दिवस को भव्य बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के आयोजन को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस 24 से 26 जनवरी 2026 तक पूरे प्रदेश में उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन नई दिल्ली स्थित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ पर किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों, देश के अन्य राज्यों तथा विदेशों में जहां उत्तर प्रदेश के निवासी बड़ी संख्या में रहते हैं, वहां भी उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन सुनिश्चित किए जाएं।
माघ मेले को लेकर विशेष निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को माघ मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, सुविधा और सुव्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
जनता की शिकायतों पर विशेष जोर
सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से जनता की शिकायतें सुनें और उनका समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस प्रदेश की संस्कृति, विरासत, विकास और उपलब्धियों को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का अवसर है, इसे पूरी प्रतिबद्धता और समन्वय के साथ सफल बनाया जाए।







