
प्रयागराज। यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में माघ मेला तैयारियों के निरीक्षण के दौरान DM मनीष कुमार वर्मा को सबके सामने नसीहत दे डाली। बोले, “सतुआ बाबा की रोटी मत सेंको, ये जाम देखो। 6 दिन पहले चूल्हे पर रोटी बनाई थी।” यह तंज DM के वायरल वीडियो पर था, जिसमें वह संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में रोटी बनाते दिखे थे।
29 दिसंबर को औचक दौरे पर पहुंचे केशव मौर्य संगम क्षेत्र में अधूरी व्यवस्थाएं देखकर भड़क गए। घाटों की सुस्त प्रगति, ट्रैफिक जाम और अन्य कमियों पर अधिकारियों को लताड़ा। DM को स्पष्ट कहा कि सभी संतों और श्रद्धालुओं का ध्यान रखें, किसी एक के चक्कर में न पड़ें। सतुआ बाबा CM योगी के करीबी हैं, इसलिए यह टिप्पणी और चर्चा में है।
माघ मेला 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। डिप्टी सीएम ने सभी काम समय पर पूरा करने के आदेश दिए। बजट बढ़ाकर 100 करोड़ किया गया है। कल्पवासियों और स्नान करने वालों के लिए विशेष इंतजाम पर जोर। ट्रैफिक मैनेजमेंट को प्राथमिकता दी गई, क्योंकि जाम की शिकायतें बढ़ रही हैं।
DM का रोटी बनाते वीडियो 24-25 दिसंबर का है, जो PR स्टंट जैसा लगा। अब डिप्टी सीएम की फटकार से प्रशासन में हड़कंप है। वीडियो वायरल होने से सियासी गलियारों में चर्चा तेज। कुछ इसे आंतरिक कलह बता रहे हैं, तो कुछ जरूरी सख्ती। मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासन अब अलर्ट मोड में है। श्रद्धालुओं से अपील है कि व्यवस्थाएं देखते हुए आएं।






