
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। दोनों नेताओं के बयानों से सियासी माहौल गरमा गया है। खड़गे ने जहां प्रधानमंत्री पर “गांधी सरनेम से दिक्कत” होने का आरोप लगाया, वहीं राहुल गांधी ने देश में “वन मैन शो” चलने की बात कहते हुए इसका लाभ चुनिंदा 2–3 अरबपतियों को मिलने का दावा किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गांधी’ सरनेम से समस्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री बार-बार गांधी परिवार को निशाना बनाते हैं, लेकिन देश के महापुरुष महात्मा गांधी के विचारों और योगदान को नजरअंदाज करते हैं। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस गांधी के विचारों—सत्य, अहिंसा और सामाजिक न्याय—को आगे बढ़ाने की राजनीति करती है, जबकि मौजूदा सरकार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र कमजोर किया जा रहा है और सरकार “वन मैन शो” के रूप में चलाई जा रही है। राहुल गांधी का आरोप है कि फैसले कुछ चुनिंदा लोगों के हित में लिए जा रहे हैं, जिससे देश की संपत्ति और संसाधनों का लाभ केवल 2–3 बड़े उद्योगपतियों तक सीमित रह गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि आम जनता, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक दबाव से जूझ रहे हैं, जबकि सरकार वास्तविक मुद्दों पर बात करने के बजाय ध्यान भटकाने वाले विषयों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सामाजिक न्याय, समान अवसर और लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती के लिए संघर्ष जारी रखेगी।








