
Written by
Bureau Report
पश्चिम बंगाल: अभिनेत्री पर्णो मित्रा ने भाजपा छोड़ी, तृणमूल कांग्रेस में हुईं शामिल
पश्चिम बंगाल की जानी-मानी अभिनेत्री पर्णो मित्रा ने भाजपा से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्होंने मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की मौजूदगी में तृणमूल भवन में पार्टी जॉइन की। इस मौके पर पर्णो मित्रा ने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनकी भूल थी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने तृणमूल का दामन थामा है।
गौरतलब है कि पर्णो मित्रा वर्ष 2021 में भाजपा में शामिल हुई थीं, लेकिन पार्टी में वह लंबे समय से सक्रिय नहीं थीं।








