Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

17 साल के निर्वासन के बाद तारेक रहमान की स्वदेश वापसी: लाखों समर्थकों का रोड शो, हसीना पर नहीं बोले एक शब्द

17 साल के निर्वासन के बाद तारेक रहमान की स्वदेश वापसी
17 साल के निर्वासन के बाद तारेक रहमान की स्वदेश वापसी
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
Author Image
Written by
Rishabh Rai

पूर्व प्रधानमंत्री खालेदा जिया के बड़े बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक चेयरमैन तारेक रहमान ने 17 वर्ष बाद बांग्लादेश की धरती पर कदम रखा। लंदन से निर्वासन खत्म कर वे पत्नी जुबैदा रहमान, बेटी जैमा रहमान और पालतू बिल्ली के साथ बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट से पहले सिलहट और फिर ढाका पहुंचे।

एयरपोर्ट पर बीएनपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। बाहर लाखों समर्थक प्लेकार्ड, बैनर और झंडे लेकर इंतजार कर रहे थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट से पूरबचल के 300 फीट क्षेत्र तक रोड शो में करीब 50 लाख लोग शामिल हुए। कई समर्थक रात भर इंतजार करते रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, एयरपोर्ट पर 24 घंटे विजिटर्स बैन लगा था।

Advertisement Box

जनसभा में तारेक ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर का जिक्र कर लोकतंत्र, बोलने की आजादी और जनता के अधिकारों की बात की। उन्होंने देश में अराजकता खत्म करने का संकल्प जताया, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना या अवामी लीग पर कोई टिप्पणी नहीं की।

भाषण के बाद तारेक सीधे एवरकेयर अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मां खालेदा जिया गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। बाद में वे गुलशन स्थित परिवार के घर ‘फिरोजा’ गए।

शेख हसीना के सत्ता से बेदखली के बाद बीएनपी मजबूत स्थिति में है। फरवरी में होने वाले संसदीय चुनाव में तारेक को प्रधानमंत्री पद का प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा है। उनकी वापसी को पार्टी के लिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है। अंतरिम सरकार ने सुरक्षा सुनिश्चित की है।

आज का राशिफल

वोट करें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपने राहत कार्यक्रम की अगली किस्त जारी करने के लिए पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। वैश्विक मंच पर क्या यह भारत की बड़ी जीत है?

Advertisement Box

और भी पढ़ें

WhatsApp