
पूर्व प्रधानमंत्री खालेदा जिया के बड़े बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक चेयरमैन तारेक रहमान ने 17 वर्ष बाद बांग्लादेश की धरती पर कदम रखा। लंदन से निर्वासन खत्म कर वे पत्नी जुबैदा रहमान, बेटी जैमा रहमान और पालतू बिल्ली के साथ बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट से पहले सिलहट और फिर ढाका पहुंचे।
एयरपोर्ट पर बीएनपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। बाहर लाखों समर्थक प्लेकार्ड, बैनर और झंडे लेकर इंतजार कर रहे थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट से पूरबचल के 300 फीट क्षेत्र तक रोड शो में करीब 50 लाख लोग शामिल हुए। कई समर्थक रात भर इंतजार करते रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, एयरपोर्ट पर 24 घंटे विजिटर्स बैन लगा था।
जनसभा में तारेक ने मार्टिन लूथर किंग जूनियर का जिक्र कर लोकतंत्र, बोलने की आजादी और जनता के अधिकारों की बात की। उन्होंने देश में अराजकता खत्म करने का संकल्प जताया, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना या अवामी लीग पर कोई टिप्पणी नहीं की।
भाषण के बाद तारेक सीधे एवरकेयर अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मां खालेदा जिया गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। बाद में वे गुलशन स्थित परिवार के घर ‘फिरोजा’ गए।
शेख हसीना के सत्ता से बेदखली के बाद बीएनपी मजबूत स्थिति में है। फरवरी में होने वाले संसदीय चुनाव में तारेक को प्रधानमंत्री पद का प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा है। उनकी वापसी को पार्टी के लिए ऐतिहासिक बताया जा रहा है। अंतरिम सरकार ने सुरक्षा सुनिश्चित की है।








