
Written by
Bureau Report
संसद परिसर में स्मार्ट चश्मा-स्मार्ट वॉच पर रोक, सांसदों के लिए एडवाइजरी जारी
नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय ने संसद परिसर में स्मार्ट चश्मा, स्मार्ट वॉच, पेन कैमरा और अन्य एडवांस डिजिटल डिवाइस के उपयोग को लेकर एडवाइजरी जारी की है। सांसदों से कहा गया है कि वे ऐसे उपकरणों का संसद भवन और परिसर में इस्तेमाल न करें।
सचिवालय के मुताबिक, इन डिवाइसों में मौजूद कैमरा और रिकॉर्डिंग सुविधाएं सुरक्षा, गोपनीयता और संसदीय विशेषाधिकारों के लिए खतरा बन सकती हैं। एडवाइजरी का उद्देश्य संसद की संवेदनशील कार्यवाही और सदस्यों की निजता की रक्षा करना है।
स्पष्ट किया गया है कि यह कानूनी प्रतिबंध नहीं, बल्कि एहतियाती सलाह है, ताकि किसी भी तरह की गुप्त रिकॉर्डिंग या दुरुपयोग की आशंका से बचा जा सके।








