
कोडीन सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत जांच एजेंसियों ने शुभम जायसवाल सहित चार आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इस कदम का उद्देश्य आरोपियों को देश छोड़कर फरार होने से रोकना और जांच प्रक्रिया को मजबूत करना है। बताया जा रहा है कि ये आरोपी लंबे समय से कोडीन सिरप की अवैध सप्लाई से जुड़े हुए थे।
अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में पहले भी कई अहम सबूत सामने आ चुके हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। कोडीन सिरप का दुरुपयोग नशे के तौर पर किए जाने के कारण यह मामला गंभीर माना जा रहा है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस नेटवर्क का असर कई राज्यों तक फैला हुआ है।
लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अब आरोपी अगर किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की कोशिश करते हैं तो उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जा सकता है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की भी संभावना जताई जा रही है।







