उन्नाव जनपद के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलासी खेड़ा गांव में 12 वर्षीय मूक-बधिर अनुसूचित जाति की बालिका की नृशंस हत्या की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक वारदात के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक और आक्रोश का माहौल है।घटना से ग्रामीणों में भय के साथ गहरा आक्रोश व्याप्त है।
घटना को लेकर जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इस जघन्य अपराध की घोर निंदा करते हुए कहा कि एक मासूम और दिव्यांग बच्ची के साथ इस तरह की बर्बरता समाज के लिए शर्मनाक है। योगेंद्र सिंह ने प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और समाज में कानून का भय बना रहे।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की है, ताकि आम जनता का कानून व्यवस्था पर विश्वास कायम रह सके।







