
कोलकाता: फुटबॉल के ‘किंग’ लियोनेल मेसी से आज बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की भेंट कोलकाता में जोरदार समर्थन के बीच हुई। मेसी ने यहाँ 70 फुट ऊँची अपनी मूर्ति के वर्चुअल अनावरण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहाँ शाहरुख खान और उनके छोटे बेटे अबराम खान भी मौजूद रहे। मेसी के साथ शाहरुख का यह मिलन और दोनों की मुस्कान भरी बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
कार्यक्रम के दौरान अबराम का उत्साह खासतौर पर सुर्ख़ियों में रहा। जब वह मेसी के साथ तस्वीरें खिंचवाते दिखाई दिए, तो उनका ख़ुश और उत्साहित रिएक्शन दर्शकों और फ़ैन्स के कैमरों में कैद रहा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जहाँ अबराम की मासूमियत और फुटबॉल स्टार के प्रति उनकी उत्सुकता ने लोगों का दिल जीत लिया है।
मेसी की भारत यात्रा ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत आयोजित की गई है, जिसमें उन्होंने दर्शकों को फ़ुटबॉल प्रेमियों के लिए यादगार अनुभव देने का वादा किया है। मेसी के आगमन से कोलकाता सड़कों पर ‘मेसी! मेसी!’ के जयकारों से गूंज उठा।






