
Written by
Bureau Report
US से डिपोर्ट, भारत पहुंचते ही NIA के हत्थे चढ़ा लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके प्रमुख सहयोगी अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।
अनमोल को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत भेजा गया था, जहाँ एयरपोर्ट पर लैंड करते ही NIA की टीम ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई कई गंभीर आपराधिक मामलों, गैंग ऑपरेशंस, और अंतरराष्ट्रीय क्राइम सिंडिकेट से जुड़ा हुआ माना जाता है। उसकी गिरफ्तारी को एजेंसी द्वारा गैंगस्टर नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, NIA जल्द ही उससे अंतरराष्ट्रीय गैंग कनेक्शन, फंडिंग और हाल की आपराधिक गतिविधियों को लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी।





